नई दिल्ली : हरियाणा हरिकेन के नाम से फेमस भारत के महानतम खिलाड़ी कपिल देव आज 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज यानी 6 जनवरी 1959 को ही कपिल देव का जन्म चंडीगढ़, पंजाब में हुआ था। साल 1983 में भारतीय टीम को वर्ल्ड कप जीतने वाले कपिल की गिनती भारत के सबसे सफल ऑलराउंडर्स में होती है।
आज कपिल का जन्मदिन है। इसलिए आज हम आपको उनकी करियर से जुड़ी सबसे रोचक बात बताने वाले हैं। कपिल देव एक ऐसे खिलाड़ी हैं जोकि टेस्ट करियर में कभी भी रन आउट नहीं हुए। जी हां, कपिल अपने टेस्ट करियर में एक बार भी रन आउट नहीं हुए हैं।
131 टेस्ट मैच खेलने वाले कपिल ने इस दौरान 31.05 के औसत से 5248 रन बनाए। इसके अलावा कपिल कभी भी चोट या खराब फिटनेस की वजह से टीम से बाहर नहीं हुए। कपिल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना एक अलग ही रुतबा कायम किया हुआ है। कपिल देव ने साल 1994 में संन्यास ले लिया।