नई दिल्ली: मंगलवार को गुजरात लायंस के खिलाड़ी ब्रैंडन मैकुलम ने मैदान में जो किया, वो सभी के लिए एक संदेश है, कि क्रिकेट जेंटलमैन गेम है और इसे ऐसा ही रहने दो। आईपीएल के 20वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विरुद्ध मैकुलम की खेल भावना देख आरसीबी के कैप्टन विराट कोहली ने मैकुलम से हाथ मिलाया और बधाई भी दी।
ये भी देखें : ‘खतरों के खिलाड़ी’ का 8वां सीजन होगा और भी रोमांचक, जब अजय देवगन करेंगे होस्ट
मैच के दौरान आरसीबी के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल गेंदबाजों की ज़बरदस्त तरीके से पिटाई कर रहे थे। इसी बीच मैकुलम ने गेल का बाउंड्री लाइन पर काफी कठिन कैच पकड़ा। साथियों के साथ जश्न मनाते समय उन्हें अहसास हुआ कि उनका यह कैच सही नहीं है। मैकुलम अंपायर के पास गए और उनसे रीप्ले देखने के बाद निर्णय लेने को कहा।
रीप्ले में दिखा कि मैकुलम ने कैच तो लपका, लेकिन उनकी टोपी बाउंड्री लाइन पर टच हो गई थी। अंपायर ने अपना फैसला बदला और गेल को दोबारा बल्लेबाजी करने के लिए बुलाया। इसके बाद गेल 77 रन बना कर आउट हुए। यहाँ देखा जाए तो मैकुलम की खेल भावना से भले ही उनकी टीम हार गई हो, लेकिन क्रिकेट जीत गया।