Champions Trophy 2025 IND vs NZ: न्यूजीलैंड से हारने पर टीम इंडिया जीतेगी चैंपियन ट्रॉफी
Champions Trophy 2025 IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज चैंपियन ट्रॉफी का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है।;
IND vs NZ (Credit: Social Media)
Champions Trophy 2025 IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज चैंपियन ट्रॉफी का मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी महत्वपूर्ण है। लेकिन मजेदार बात ये है कि न्यूजीलैंड से हारने पर भारत का चैंपियन ट्रॉफी जीतने आसान हो जाएगा। भारत को हार से काफी फायदा मिलेगा। तो ऐसे में आइए जानते हैं कैसे न्यूजीलैंड से हार पर भारत को होगा फायदा:
न्यूजीलैंड से हारने पर भारत को फायदा
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 4 टीमें सेमीफाइनलिस्ट बन चुकी हैं। भारत, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया टीमें इस लिस्ट में शामिल हैं। लेकिन आज के मैच के बाद ही पता चलेगा कि सेमीफाइनल में किस टीम का सामना किस टीम से होगा। ऐसे में देखना दिलचस्प रहेगा कि टीम इंडिया का सामना ऑस्ट्रेलिया टीम से होता है या फिर साउथ अफ्रीका टीम से होगा। लेकिन न्यूजीलैंड की जीत से भारत को आज फायदा हो सकता है।
टीम इंडिया अगर आज का मुकाबला जीत जाती है तो सेमीफाइनल में भारत को 4 मार्च को ऑस्ट्रेलिया का सामना करना होगा लेकिन भारतीय टीम आज का मैच हारती है तो टीम इंडिया का सामना सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से होने वाला है। दरअसल ज्यादातर भारत पर ऑस्ट्रेलिया टीम भारी पड़ा है। खासकर नॉकआउट मैचों में तो ऑस्ट्रेलिया की टीम ने गजब का प्रदर्शन किया है।
हाल ही में हुए वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में और 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था। 50 ओवर वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया 8 बार टीम इंडिया को हराने में कामयाब रहा है, वहीं भारतीय टीम बस 4 बार ही जीती है। चैंपियंस ट्रॉफी में ये दोनों ही टीमें 4 बार टकराई हैं। इसमें 2 बार भारत जीता है, एक मैच ऑस्ट्रेलिया टीम ने जीता है। वहीं एक मैच में नतीजा नहीं निकला था।