Cricketers Destroyed His Own Career: किसी के साथ भेदभाव तो कोई गंभीर बीमारी का शिकार, पर्सनल कारण से इन क्रिकेटर्स का जल्द खत्म हो गया करियर
क्रिकेट के दुनिया में कई ऐसे सितारे रहें जिनका करियर बहुत जल्द खत्म हो गया। जिसके पीछे खिलाड़ियों का पर्सनल कारण रहा है।;
Cricketers (Credit: Social Media)
Cricketers Destroyed His Own Career: क्रिकेट के दुनिया में कई ऐसे सितारे रहें जिनका करियर बहुत जल्द खत्म हो गया। जिसके पीछे खिलाड़ियों का पर्सनल कारण रहा है। कोई अपनी ही टीम के भेदभाव का शिकार हुआ तो कोई गंभीर बीमारी के कारण क्रिकेट की दुनिया से लंबे समय तक दूर रहा। तो वहीं कुछ खिलाड़ी मैच फिक्सिंग जैसे मामले में फंसे तो कई ने तो चोट के कारण क्रिकेट को जल्द ही अलविदा कह दिया। तो ऐसे में आइए जानते हैं उन क्रिकेटर्स के बारे में जिनका करियर उनके पर्सनल कारण से जल्द ही खत्म हो गया।
इन क्रिकेटर्स का जल्द खत्म हो गया करियर (Cricketers Destroyed His Own Career):
कई ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जो अपने पर्सनल लाइफ के कारण क्रिकेट को जल्द ही अलविदा कह दिया। विनोद कांबली, युवराज सिंह और दानिश कनेरिया से लेकर कई क्रिकेट के सितारे इस लिस्ट में शामिल हैं।
विनोद कांबली
विनोद कांबली का विवादों से पुराना नाता रहा है। साल 1996 विश्व कप सेमीफाइनल में फिक्सिंग के आरोप और सचिन तेंदुलकर के साथ मतभेद के बाद विनोद कांबली की स्थिति काफी बदल गई।
व्यक्तिगत संघर्ष के कारण भी विनोद कांबली का क्रिकेट करियर अच्छा नहीं रहा। शराब की लत, स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं और पारिवारिक विवादों ने विनोद कांबली के करियर को और भी प्रभावित किया। नतीजा ये हुआ कि आज विनोद कांबली को दूसरों के सहारे चलना पड़ रहा है।
युवराज सिंह
युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के जबरदस्त और शानदार सितारे। युवराज सिंह को साल 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के बाद टीम से बाहर कर दिया गया था और साल 2019 में युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया। हालांकि, युवराज सिंह का क्रिकेट करियर जरूर बेहतरीन रहा लेकिन कैंसर के कारण और कैंसर से पूरी तरह से ठीक होने में युवराज सिंह को काफी टाइम लग गया। जिसके कारण युवराज सिंह को टीम इंडिया से दूर रहना पड़ा। युवराज सिंह ने वापसी तो जरूर की लेकिन ज्यादा दिन तक भारतीय टीम के लिए क्रिकेट नहीं खेल पाएं।
दानिश कनेरिया
दानिश कनेरिया पाकिस्तान क्रिकेट टीम का एक ऐसा नाम जिसके चर्चे आज भी क्रिकेट के गलियारों के होते हैं।
दानिश कनेरिया ने आरोप लगाया था कि, उन्हें धर्म के कारण पाकिस्तानी टीम में भेदभाव का काफी सामना करना पड़ा, जिससे उनका करियर प्रभावित हुआ। दानिश कनेरिया पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक बेहतरीन खिलाड़ी थी लेकिन भेदभाव के कारण पाकिस्तान क्रिकेट टीम में ज्यादा दिन तक जगह नहीं बना पाएं।
दानिश कनेरिया ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, मैंने भी पाकिस्तान क्रिकेट टीम में भेदभाव का सामना किया और मेरा करियर बर्बाद हो गया। मुझे पाकिस्तान टीम में समान मूल्य, सम्मान नहीं मिला। यहां तक आने वाले सभी लोगों ने भेदभाव के खिलाफ बात की, पाकिस्तान ने उनके साथ कैसा व्यवहार किया।
मनोज प्रभाकर
मनोज प्रभाकर का नाम मैच फिक्सिंग में शामिल था। मैच फिक्सिंग के आरोपों के कारण मनोज प्रभाकर का करियर पूरी तरह प्रभावित हुआ और उन्हें भारतीय क्रिकेट टीम में खेलने का मौका नहीं मिला।
उसके बाद बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने साल 1999 में मनोज प्रभाकर के इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने पर रोक लगा दी। हालांकि प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ मनोज प्रभाकर का पर्सनल लाइफ भी काफी विवादों में रहा और सुर्खियों में भी रहा।
पर्सनल लाइफ के कारण भी मनोज प्रभाकर चर्चे में रहें। मनोज प्रभाकर ने अपनी पहली पत्नी संध्या को तलाक देकर एक्ट्रेस से शादी की। मनोज प्रभाकर और संध्या की शादी टूटने का सबसे बड़ा कारण ‘जान तेरे नाम’ फेम फरहीन के साथ उनके घर में रहना था।
इस बात का खुलासा संध्या ने खुद साल 2013 में एक न्यूज पेपर को दिए गए इंटरव्यू में किया था। संध्या ने बताया था कि, मनोज प्रभाकर बिना शादी के पिछले छह सालों से बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ एक ही घर में रहते हैं। साथ ही, उन्होंने खुद के और अपने बेटे रोहन के मानसिक शोषण का भी आरोप भी लगाया था। इसके कुछ माह बाद ही दोनों का तलाक भी हो गया था। मनोज प्रभाकर अब अपनी दूसरी पत्नी फरहान के साथ अपने बच्चे के साथ रहते हैं।
अजय शर्मा
अजय शर्मा का करियर फिक्सिंग के आरोपों के कारण जल्द खत्म हो गया था। अजय शर्मा, एक पूर्व भारतीय क्रिकेटर थे, जिनपर साल 2000 में मैच फिक्सिंग के आरोपों लगे थे।
जिसके कारण अजय शर्मा का करियर अचानक खत्म हो गया, जिसके बाद अजय शर्मा पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया था। हालांकि साल 2014 में दिल्ली की एक अदालत ने अजय शर्मा को इन आरोपों से बरी कर दिया था। अजय शर्मा सट्टेबाजों से संबंध रखने के आरोप में दोषी पाए गए थें।
अजय शर्मा ने साल 2017 में औपचारिक रूप से अपने संन्यास की घोषणा कर दी। बाद में अजय शर्मा ने
coaching भूमिका निभाई। साल 2022-23 सत्र के लिए अजय शर्मा जम्मू-कश्मीर के कोच नियुक्त हुए।
श्रीसंत
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी श्रीसंत भी स्पॉट फिक्सिंग को लेकर काफी चर्चा में रहें। श्रीसंत का नाम आईपीएल 2013 में स्पॉट फिक्सिंग में सामने आया था और श्रीसंत पर क्रिकेट खेलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। दिल्ली पुलिस ने श्रीसंत की गिरफ्तारी भी की थी।
हालांकि जुलाई 2015 में श्रीसंत स्पॉट फिक्सिंग मामले में बरी भी हो गए थे, लेकिन बीसीसीआई ने श्रीसंत पर लगा आजीवन प्रतिबंध नहीं हटाया था।
भारतीय क्रिकेट टीम के लिए तेज गेंदबाजी करने वाले श्रीसंत ने कई अहम मुकाबलों में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित भी किया था। श्रीसंत बिगबॉस 12 का भी हिस्सा रहे थें। जहां कई बार श्रीसंत को अपने क्रिकेट के प्रति प्यार को लेकर जाहिर करते हुए देखा गया था।
यूजवेंद्र चहल
कुछ क्रिकेटरों का मानना है कि भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का करियर टीम मैनेजमेंट के फैसलों से काफी प्रभावित हुआ है, खासकर वनडे फॉर्मेट में यूजवेंद्र चहल की जगह को लेकर काफी सवाल उठे हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी आकाश चोपड़ा का मानना है कि, बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट ने बिना किसी स्पष्ट कारण के यूजवेंद्र चहल का वनडे करियर खत्म कर दिया है, जबकि उनके आंकड़े काफी अच्छे थे। बता दें कि, यूजवेंद्र चहल इन दिनों अपनी पत्नी धनश्री वर्मा से डिवोर्स को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं।