लंदन में हुई नेहरा के घुटने की सर्जरी, सहवाग ने लिखा- Get Well Soon

Update: 2016-05-26 10:18 GMT

लखनऊ: टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के घुटने की सफल सर्जरी लंदन में हुई। मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से नेहरा को आईपीएल के मौजूद सीजन से बाहर होना पड़ा था। सीजन-9 में 36 साल के नेहरा सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेल रहे थे। 15 मई को किंग्स इलेवन के खिलाफ हुए मैच के दौरान दाएं घुटने में चोट लग गई थी। इसके बाद बीसीसीआई ने उन्हें लंदन स्थित हड्डियों के डॉक्टर एंड्र विलियम्स के पास भेजा, जिन्होंने नेहरा को दाएं घुटने की सर्जरी कराने की सलाह दी।

वीवीएस लक्ष्मण ने किया ट्वीट

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने टि्वटर के जरिए नेहरा की सफल सर्जरी के बारे में जानकारी दी। वहीं सहवाग और रोहित शर्मा और बीसीसीाई ने भी नेहरा की सर्जरी पर ट्वीट किए।

8 मुकाबलों में लिए नौ विकेट

नेहरा ने हैदराबाद टीम के लिए चोटिल होने से पहले आठ मैच खेले, जिसमें उन्होंने नौ विकेट लिए।

Tags:    

Similar News