CSK vs MI: चेन्नई की मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार जीत, घर में 6 विकेटों से दी मात

CSK vs MI: आईपीएल में शनिवार को पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

Update:2023-05-07 00:36 IST
CSK vs MI

CSK vs MI: आईपीएल में शनिवार को पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने 6 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। चेन्नई के गेंदबाज़ों ने इस मैच में जबरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए मुंबई इंडियंस को को 150 रनों का स्कोर भी नहीं बनाने दिया। इसके जवाब में चेन्नई के बल्लेबाज़ों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम को 6 विकेट से जीत दिलाई।

डिवॉन कॉन्वेय ने फिर खेली शानदार पारी:

आईपीएल के इस सीजन चेन्नई सुपरकिंग्स की तरफ से ओपनर बल्लेबाज़ डिवॉन कॉन्वेय की शानदार फॉर्म देखने को मिल रही है। कॉन्वेय ने ऋतुराज के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 46 रनों की साझेदारी निभाई। इसके बाद ऋतुराज पवेलियन लौट गए। लेकिन दूसरी तरफ डिवॉन कॉन्वेय ने क्रीज पर डटे रहे। कॉन्वेय ने इस मैच में 44 रनों की पारी खेलकर बड़ा योगदान दिया।

पथिराना-चाहर की जबरदस्त गेंदबाज़ी:

चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाज़ों ने अपने कप्तान के फैसले को सही साबित किया। चेन्नई के महेश पथिराना ने अपने चार ओवर के स्पेल में 15 रन देकर तीन बड़ी सफलता हासिल की। उनके अलावा दीपक चाहर ने सिर्फ तीन ओवर करते हुए 18 रन देकर दो बड़ी सफलता हासिल की। वहीं तेज़ गेंदबाज़ तुषार देशपांडेय ने भी दो बड़े विकेट हासिल किए।

नेहल वधेरा ने जड़ा अर्धशतक:

मुंबई इंडियंस की तरफ से इस मैच में नेहल वधेरा की शानदार बल्लेबाज़ी देखने को मिली। वधेरा ने 51 गेंद में 64 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में 26 रनों की पारी खेली। जबकि मुंबई के सात बल्लेबाज़ तो दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए। टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर शून्य का शिकार हो गए।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), दीपक चाहर, मथीषा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश थीक्ष्णा।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, ट्रिस्टन स्टब्स, टिम डेविड, नेहाल वधेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, अर्शद खान।

Tags:    

Similar News