IND W vs WI W: टीम इंडिया को बड़ी सफलता, 155 रनों से वेस्टइंडीज को दी मात
भारत को 8वां झटका
वेस्टइंडीज भारत को लगातार झटके दे रही है। हरमनप्रीत के बाद अब झूलन गोस्वामी भी सस्ते में आउट हो गई हैं। उन्होंने 5 गेंदों पर केवल 2 रन जड़े।
हरमनप्रीत भी पवेलियन लौटीं
Pooja Vastrakar के बाद Harmanpreet Kaur आउट हो चुकी हैं। हरमनप्रीत ने शानदार पारी खेलते हुए 107 बॉल पर 102 रन बनाए। इसमें उनके 10 चौके और 2 छक्के भी शामिल हैं।
भारत को 5वां झटका लगा है। ऋषा घोष 5 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट चुकी हैं।
स्मृति के बाद हरमनप्रीत ने ठोका शतक
स्मृति मंधाना के आउट होने के बाद हरमनप्रीत पारी को संभाले हुए हैं और उन्होंने अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं। भारत की तरफ से स्मृति और हरमनप्रीत ने इस मैच में शतक जड़ा है।
स्मृति मंधाना आउट
भारत को चौथा झटका लगा है। टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना आउट हो गई हैं। उन्होंने 119 बॉल पर 123 रन बनाए हैं। इसमें उनके 13 चौके और 2 छक्के शामिल हैं।
स्मृति मंधाना ने शानदार पारी खेलते हुए अपना शतक पूरा कर लिया है। ODI में यह उनका 5वां शतक है।
भारत का स्कोर 200 पार
वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय महिला टीम ने 3 विकेट के नुकसान पर 219 रन का स्कोर बना लिया है। Smriti Mandhana और Harmanpreet Kaur क्रीज पर बने हुए हैं।
मंधाना के 50 रन
टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं।
स्मृति-हरमनप्रीत मैदान पर जमीं
भारतीय टीम ने तीन विकेट के नुकसान पर 100 रन का स्कोर खड़ा कर लिया है। स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत कौर क्रीज पर जमी हुई हैं। मंधाना 32 और कौर 14 रन बनाकर खेल रही हैं। दोनों बल्लेबाजों के बीच 25 रन की साझेदारी हो चुकी है।
भारत को तीन विकेट का झटका
भारतीय टीम ने टॉस जीतते हुए बैटिंग का फैसला लिया। यास्तिका भाटिया और स्मृति मंधाना की जोड़ी ओपनिंग के लिए उतरी। तूफानी पारी की शुरुआत करने के बाद यास्तिका 21 गेदों में 31 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। यास्तिका के आउट होने के बाद कप्तान मिताली राज मैदान पर उतरीं, हालांकि वह 5 रन बनाने के बाद आउट हो गईं। इस तरह वेस्टइंडीज ने 10 ओवर के अंदर भारत के दो अहम विकेट चटका लिए। इसके बाद मैदान पर उतरीं दीप्ती शर्मा 15 रन बनाकर आउट हो गई। इस तरह यह भारत के लिए तीसरा झटका रहा।