IND W vs WI W: टीम इंडिया को बड़ी सफलता, 155 रनों से वेस्टइंडीज को दी मात
IND W vs WI W Live: शनिवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना तीसरा मुकाबला खेलते हुए बड़ी सफलता दर्ज की है।;
IND W vs WI W Live: शनिवार को आईसीसी महिला वनडे विश्व कप (ICC Women Cricket World Cup) में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women's Cricket Team) वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान में उतरी। अपने शुरुआती मैच में पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड से हार गई थी। लेकिन वेस्टइंडीज को हराने के बाद भारतीय महिला टीम ने फिर से वर्ल्ड कप में वापसी कर ली है। इस मैच में एक समय पर ऐसा लगा कि वेस्टइंडीज यह मुकाबला जीत सकती है, लेकिन भारतीय महिला गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हैं, लगातार विकेट झटके, जिससे टीम इंडिया को दूसरी बड़ी जीत मिली है।
टीम इंडिया ने जीता मुकाबला
भारतीय महिला टीम ने वर्ल्ड कप में अपनी दूसरी बड़ी सफलता हासिल कर ली है। वेस्टइंडीज को टीम इंडिया ने 155 रनों से शिकस्त दी है। भारत की इस जीत में स्टार बल्लेबाजों स्मृति मंधाना और हरमनप्रीत के शतक का बड़ा हाथ रहा। वहीं, गेंदबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन दिखाया।
Chedean Nation रन आउट
टीम को 9वीं सफलता भी बहुत जल्द मिल चुकी है। भारतीय बल्लेबाजों के बाद अब गेंदबाजों का कहर देखने को मिल रहा है। दीप्ति शर्मा ने Chedean Nation को रन आउट कर पवेलियन पहुंचा दिया है।
झूलन गोस्वामी ने बनाया नया रिकॉर्ड
टीम इंडिया जीते के काफी करीब पहुंच चुकी है। Jhulan Goswami ने Anisa Mohammed को आउट कर भारतीय टीम को 8वीं सफलता दिलाई है। इसी के साथ ही झूलन गोस्वामी ने एक नया रिकॉर्ड बना लिया है। झूलन वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली महिला गेंदबाज बन चुकी हैं।
ICC Women's WC- टीम इंडिया की गेंदबाज लगातार विकेट चटका रही हैं। Rajeshwari Gayakwad ने अब Aaliyah Alleyne को चार रन पर रन आउट करके पवेलियन लौटा दिया है।
ICC Women's WC- यहां भारतीय टीम को एक और सफलता मिल गई है। Rajeshwari Gayakwad ने चिनले हेनरी को lbw आउट कर दिया है।
पूजा वस्त्राकर ने दिलाई 5वीं सफलता
भारत को एक और सफलता दिला दी है पूजा वस्त्राकर ने। पूजा ने शेमाइन कैंपबेल का विकेट झटका है। 5 विकेट के नुकसान पर अब वेस्टइंडीज का स्कोर 127 पर है।
भारत ने वेस्टइंडीज को दिया चौथा झटका
वेस्टइंडीज की तेज शुरुआत के बाद अब भारतीय महिला टीम की खेल में वापसी हो गई है। भारत की तरफ से स्नेह राणा और मेघना सिंह ने दो- दो विकेट झटके हैं। 20 ओवर के खेल के बाद चार विकेट के नुकसान पर इंडीज ने 120 रन पूरे कर लिए हैं।
टीम इंडिया ने झटका पहला विकेट
काफी मशक्कत के बाद टीम इंडिया को पहली सफलता मिल चुकी है। वैस्टइंडीज की ओपनर Deandra Dottin पवेलियन लौट चुकी हैं। उन्होंने 46 गेंदों पर 62 रन बनाए। टीम को यह सफलता Sneh Rana ने दिलाई है।
वेस्टइंडीज की तेज शुरुआत
वेस्टइंडीज ने अपनी पारी की शुरुआत कर दी है। हेली मैथ्यूज और डिएन्ड्रा डॉटिन ने वेस्टइंडीज को तेज शुरुआत दिलाई है। विंडीज ने चार ओवर के बाद बिना विकेट गंवाए 37 रन पूरे कर लिए हैं।
वेस्टइंडीज को जीत के लिए 318 रनों का लक्ष्य
भारत की पारी खत्म हो चुकी है। भारतीय महिला टीम ने 8 विकेट खोकर 317 रन बनाए हैं। यानी अब वेस्टइंडीज को जीतने के लिए 318 रन बनाने होंगे।