IND W vs WI W Live: शनिवार को आईसीसी महिला वनडे विश्व कप (ICC Women Cricket World Cup) में भारतीय महिला क्रिकेट टीम (India Women's Cricket Team) वेस्टइंडीज के खिलाफ मैदान में उतरी। अपने शुरुआती मैच में पाकिस्तान को हराने के बाद टीम इंडिया अपना दूसरा मुकाबला न्यूजीलैंड से हार गई थी। लेकिन वेस्टइंडीज को हराने के बाद भारतीय महिला टीम ने फिर से वर्ल्ड कप में वापसी कर ली है। इस मैच में एक समय पर ऐसा लगा कि वेस्टइंडीज यह मुकाबला जीत सकती है, लेकिन भारतीय महिला गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हैं, लगातार विकेट झटके, जिससे टीम इंडिया को दूसरी बड़ी जीत मिली है।