Emerging Teams Asia Cup 2023: इंडिया ए टीम धमाकेदार जीत, हाॅन्गकाॅन्ग को 9 विकेट से हराया
Emerging Teams Asia Cup 2023: भारतीय पुरुष खिलाड़ियों को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में हार का सामना करना पड़ा हैं। लेकिन भारतीय महिला टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा हैं। मंगलवार से शुरू हुए इमर्जिंग टीम एशिया कप 2023 में भारतीय टीम ने पहले ही मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।
Emerging Teams Asia Cup 2023: भारतीय पुरुष खिलाड़ियों को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में हार का सामना करना पड़ा हैं। लेकिन भारतीय महिला टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा हैं। मंगलवार से शुरू हुए इमर्जिंग टीम एशिया कप 2023 में भारतीय टीम ने पहले ही मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की। इस टीम को भारत की भविष्य की टीम माना जा रहा हैं। बता दें पहले मैच में भारत ए टीम ने हाॅन्गकाॅन्ग पर 9 विकेट से हराकर विजयी आगाज किया हैं।
श्रेयंका पाटिल की घातक गेंदबाज़ी:
इस मैच भारत ए की जीत का श्रेय श्रेयंका पाटिल को जाता हैं। उन्होंने अपनी घातक गेंदबाज़ी से टीम को जीत दिलाई। श्रेयंका पाटिल ने अपने खतरनाक गेंदबाज़ी से हाॅन्गकाॅन्ग की पूरी टीम को केवल 32 रनों पर ढेर कर दिया। श्रेयंका पाटिल ने अपने स्पेल में तीन ओवर में दो रन देकर 5 विकेट लिए। ऐसे प्रदर्शन क्रिकेट में बहुत ही कम देखने को मिलता हैं। उनको शानदार गेंदबाज़ी प्रदर्शन के चलते 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब दिया गया।
प्रशवी चोपड़ा व मन्नत कश्यप की भी शानदार गेंदबाज़ी:
बता दें टीम की कप्तान स्वेता सहरावत ने टाॅस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। उनकी गेंदबाज़ों ने इस फैसले को सही ठहराया। श्रेयंका पाटिल ने अपने स्पेल में तीन ओवर में दो रन देकर 5 विकेट लिए। उसके अलावा प्रशवी चोपड़ा व मन्नत कश्यप की भी बेहतरीन गेंदबाज़ी देखने को मिली। प्रशवी चोपड़ा व मन्नत कश्यप ने इस मैच में 2-2 विकेट हासिल किए।
32 गेंदों में जीत लिया मैच:
भारत ने इस मैच में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। हाॅन्गकाॅन्ग की पूरी टीम सिर्फ 32 रनों पर ढेर हो गई। हाॅन्गकाॅन्ग की तरफ मारिको हिल (14) एकमात्र बल्लेबाज़ी ही दहाई के अंक तक पहुंच पाई। उनके अलावा कई बल्लेबाज़ों ने तो खाता भी नहीं खोला। जबकि भारत ने 35 रनों के इस आसान टारगेट को मात्र 5.2 ओवर में हासिल कर लिया। भारत की तरफ से उमा छेत्री 16* और गोंगडी त्रिशा 19* रन बनाकर नाबाद रही।