इंग्लैंड ने की विश्व कप टीम की घोषणा, कागज पर सबसे मजबूत
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 30 मई से होने वाले वनडे विश्व कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया। टीम के कप्तान होंगे इयोन मोर्गन। मोइन अली, क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स, मार्क वुड, टॉम कुरैन को टीम में शामिल किया गया है।
लंदन : इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 30 मई से होने वाले वनडे विश्व कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया। टीम के कप्तान होंगे इयोन मोर्गन। मोइन अली, क्रिस वोक्स, बेन स्टोक्स, मार्क वुड, टॉम कुरैन को टीम में शामिल किया गया है। इनके साथ ही जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर जोए डेनले, जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स, जोए रूट के नाम कागज पर टीम का काफी मजबूत दिखा रहे हैं।
ये भी देखें :वर्ल्ड कप की जंग में फतह हासिल करने निकलेंगे टीम इंडिया के ये 15 धुरंधर
इसके बाद ईसीबी ने कहा, आईपीएल में भाग ले रहे उसके खिलाड़ी 26 अप्रैल को लौटेंगे। आपको बता दें, इंग्लैंड को अपना पहला मैच 30 मई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलना है।
ये भी देखें : पंत के विश्व कप टीम में शामिल नहीं होने से थोड़ा हैरान हूं: सुनील गावस्कर
ये रही टीम
इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर, टॉम कुरैन, जोए डेनले, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लांकट, आदिल राशिद, जोए रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विले, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।