PV Sindhu Wedding: पीवी सिंधु ने रचाई बिजनेसमैन वेकंट साई दत्ता संग शादी

PV Sindhu Wedding: भारत की स्टार महिला बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु आज शादी के बंधन में बंध गई। पीवी सिंधू ने पूरे धूमधाम से बिजनेसमैन वेकंट साई दत्ता संग शादी रचाई।

Written By :  Anupma Raj
Update:2024-12-23 14:51 IST

PV Sindhu (Credit: Social Media)

PV Sindhu Wedding: भारत की स्टार महिला बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु आज शादी के बंधन में बंध गई। पीवी सिंधू ने पूरे धूमधाम से बिजनेसमैन वेकंट साई दत्ता संग शादी रचाई। दो बार ओलंपिक मेडल जीतने वाली सिंधु में उदयपुर के उदय सागर झील में बने फाइव स्टार होटल राफेल्स में सात फेरे लिए। दोनों ने शाही अंदाज में शादी की। पीवी सिंधु की शादी में खेल, राजनीति और फिल्मी दुनिया की कई हस्तियां शामिल हुईं।

क्रीम रंग की साड़ी बेहद खूबसूरत दिखीं PV Sindhu 

पीवी सिंधु लाल रंग के जोड़े में बेहद खूबसूरत नजर आईं। पीवी सिंधू ने लाल रंग के जोड़े के साथ हैवी ज्वैलरी कैरी किया। पीवी सिंधू की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। बता दें कि, जिस होटल में पीवी सिंधु ने शादी की उसीमें भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने भी शादी की थी। शादी समारोह उदयपुर के 3 अलग-अलग ऐतिहासिक जगहों पर हुईं। इसके लिए झील महल, लीला महल और जग मंदिर को चुना गया। पीवी सिंधु ने शादी में क्रीम रंग की साड़ी पहनी नजर आईं। वहीं वेंकट दत्ता साई ने मैचिंग क्रीम रंग की शेरवानी पहनी। पीवी सिंधु की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।


वेन्यू की सजावट में राजस्थानी शाही झलक देखने मिली। हर मेहमान को नाव से वेन्यू तक पहुंचाया गया। भारतीय और विदेशी मेहमानों के लिए शादी में कई तरह के राजस्थानी डिश और मेवाड़ी स्टाइल डिश रखे गए। पीवी सिंधू की रिसेप्शन 24 दिसंबर को हैदराबाद में होगा। 

पीवी सिंधु ने अपनी शादी के लिए खेल, राजनीति, फिल्मी दुनिया की मशहूर हस्तियों को न्योता दिया था। जिसकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी वायरल हुई थी। जानकारी के मुताबिक, पीवी सिंधु की शादी में भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, आंध्रप्रदेश के सीएम चंद्रबाबु नायडु और डिप्टी सीएम पवन कल्याण समेत कई राजनीतिक चेहरे और सिनेमा जगत के चेहरे शामिल हुए। 


Tags:    

Similar News