FIFA WC 2022: आज ग्रुप स्टेज के अंतिम दो मैचों के साथ खेला जाएगा राउंड 16 का ये बड़ा मुकाबला, जानिए पूरी डिटेल
FIFA World Cup 2022: फीफा विश्वकप में शनिवार को ग्रुप स्टेज के मैचों का दौर खत्म हो जाएगा। ग्रुप स्टेज के दो आखिरी मैच शनिवार को देर रात 12:30 खेला जाएंगे। इसमें पहला मुकाबला ग्रुप जी में सर्बिया और स्विज़रलैंड के बीच खेला जाएगा। जबकि उसी समय दूसरे मैदान पर ब्राज़ील की टीम कैमरून के खिलाफ मैदान पर उतरेगी।
FIFA World Cup 2022: फीफा विश्वकप में शनिवार को ग्रुप स्टेज के मैचों का दौर खत्म हो जाएगा। ग्रुप स्टेज के दो आखिरी मैच शनिवार को देर रात 12:30 खेला जाएंगे। इसमें पहला मुकाबला ग्रुप जी में सर्बिया और स्विज़रलैंड के बीच खेला जाएगा। जबकि उसी समय दूसरे मैदान पर ब्राज़ील की टीम कैमरून के खिलाफ मैदान पर उतरेगी। इस ग्रुप में अभी ब्राज़ील की टीम अंतिम 16 में जगह बना चुकी है। जबकि बाकी तीनों टीमों में से कोई भी एक टीम अगले राउंड में प्रवेश कर सकती है। स्विज़रलैंड के लिए मुश्किल कुछ ज्यादा दिखाई दे रही है।
स्विज़रलैंड ऐसे कर सकती है अगले राउंड में प्रवेश:
बता दें स्विज़रलैंड की टीम का मुकाबला सर्बिया के खिलाफ होगा। सर्बिया की टीम में कई बड़े खिलाड़ी है अगर उन्होंने शानदार प्रदर्शन दिखाया तो स्विज़रलैंड के लिए मुश्किल खड़ी हो जाएगी। वहीं ब्राज़ील के लिए कैमरून के खिलाफ यह मुकाबला बेहद आसान रहने वाला है। इसके अलावा आज तीसरा मुकाबला राउंड 16 में होगा। अंतिम 16 में पहली भिड़ंत नीदरलैंड और यूएस के बीच होगा। यह मुकाबला रात 8:30 बजे शुरू होगा। इस मैच में दोनों टीमों के बीच बराबरी का मुकाबला रहेगा। नीदरलैंड की टीम पिछले पांच मैचों से अजेय है। जबकि यूएस की टीम पिछले पांच मैच में सिर्फ एक मैच जीत पाई।
कहां देख पाएंगे की मैचों लाइव स्ट्रीमिंग..?
फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन इस बार कतर में हो रहा है। इसके लाइव टेलीकास्ट के अधिकार स्पोर्ट्स18 के पास हैं। आप इस नेटवर्क के दो चैनल्स स्पोर्ट्स18 और स्पोर्ट्स18 एचडी इसके लाइव टेलीकास्ट का आनंद उठा सकते हैं। जियो सिनेमा एप पर आप फ्री में फुटबॉल वर्ल्ड कप के मैच देख सकते हैं। जियो, वी (Vi), एयरटेल और BSNL के ग्राहक भी इसके जरिए फुटबॉल वर्ल्ड कप का मजा ले सकते हैं। जियो सिनेमा पर भी फीफा विश्वकप के सभी मैचों को लाइव स्ट्रीमिंग देखने को मिल रही है।