भावुक हुआ ये दिग्गज किक्रेटर, पिता को याद कर कही ऐसी बात, हो जाएंगे इमोशनल

बाएं हाथ के इस पूर्व स्टार बल्लेबाज के नाम टेस्ट क्रिकेट में नाबाद 400 और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नाबाद 501 रन की पारी खेली है जो अब भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है।

Update:2020-12-01 09:25 IST
लारा ने साल 2007 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 53 शतकों के साथ कुल 22,358 रन दर्ज है।

नई दिल्ली: लीजेंडरी क्रिकेटर ब्रायन लारा दुनिया के दिग्गज क्रिकेटरों में गिने जाते है। अपनी अद्भुत बल्लेबाजी के दम पर लारा ने खूब नाम कमाया। वो सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। अक्सर अपने जिंदगी से जुड़े खास पलों को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर करते रहते हैं।

महान क्रिकेटर का इमोशनल पोस्ट

लारा ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ 1990 में की थी। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी शानदार बल्लेबाजी के दम पर इतिहास रचा ब्रायन लारा की बल्लेबाजी के कायल विव रिचर्डस, सचिन तेंदुलकर जैसे महान बल्लेबाज भी रहे हैं। लारा अपने पिता के बहुत करीब रहे है। हाल ही में ब्रायन लारा ने अपने पिता को लेकर सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा है।

यह पढ़ें...जारी हुई नई गाइडलाइंस: इन नियमों का सख्ती से होगा पालन, सरकार ने दिए ये निर्देश

Full View

ब्रायन लारा ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- ''आज मैं जिस एक कारण से यहां हूं, वह मेरे जीवन में एक व्यक्ति हैं, मेरे पिता! वह काफी वक्त पहले जा चुके हैं, लेकिन हम भूले नहीं हैं। वह उन सभी के दिलों में रहेंगे, जो उनसे मिले हैं। मुझे और मेरे 10 भाई-बहनों को उन्हें पिता कहने का सौभाग्य मिला।''उन्होंने आगे लिखा- ''एक खास शख्स थे। बंटी लारा उर्फ बंटोस.... कुछ बकवास किया, लेकिन मैंने भी कुछ अच्छा किया। मुझे उम्मीद है कि हर बार जब आप नीचे देखते होंगे तो हम आपको मुस्कुराने का मौका देते होंगे। हम- रुडोल्फ, मार्लिन, एजेंस, विंस्टन, रॉबर्टस, मार्विन, रिचर्ड, कैथलीन, लेंडन, कैरेन और मैं- हम मुस्कुराते हैं, जब हम ऊपर आपको और मां को देखते हैं।

11,953 रन बनाए

ब्रयान लारा ने वेस्टइंडीज के लिए 131 टेस्ट में 52.88 की औसत से 11,953 रन बनाए हैं. इसमें 34 शतक (9 दोहरे शतक) और 48 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में उन्होंने 299 मैचों में 19 शतक और 63 अर्धशतक के दम पर 10,405 रन बनाए है। बाएं हाथ के इस पूर्व स्टार बल्लेबाज के नाम टेस्ट क्रिकेट में नाबाद 400 और फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नाबाद 501 रन की पारी खेली है जो अब भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है। लारा ने साल 2007 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके नाम 53 शतकों के साथ कुल 22,358 रन दर्ज है।

यह पढ़ें...किसान आंदोलन: सिंधु बाॅर्डर बवाल पर पुलिस की कार्रवाई, इन धाराओं में FIR दर्ज

Full View

ब्रायन लारा टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर (400 रन) बनाने वाले बल्लेबाज हैं। शेन की बात करें तो उन्होंने 145 टेस्ट में 708 विकेट तो वहीं 194 वनडे में 193 विकेट लिए थे।

Tags:    

Similar News