नई दिल्ली: द ग्रेट खली के नाम से मशहूर रेसलर दिलीप सिंह राणा ने योगगुरु स्वामी रामदेव पर जबरदस्त पलटवार करते हुए कहा कि बूढे और आलसी लोग योग करते हैं। ताकतवर लोग तो उनकी तरह फाइट करते हैं। बता दें, कि बीते दिनों द ग्रेट खली रिटनर्स सीरीज को नकली बताया गया था। खली ने उसी बयान पर पलटवार किया है।
क्या कहा खली ने
-खली ने कहा कि अगर कपालभाती करने से ओलंपिक मेडल मिलता तो देश में मेडल जीतने वालों की कोई कमी नहीं होती।
-उन्होंने कहा कि जो फाइट को नकली कहते हैं, उन्हें एक बार रिंग में उतर कर देखना चाहिए।
-उन लोगो को पता चल जाएगा कि फाइट असली होती है या नकली।
-भारत की ओर से ओलंपिक में जाने वाले पहलवान कृष्ण कुमार ने भी द ग्रेट खली को खुली चुनौती दी थी।
-कृष्ण कुमार ने आरोप लगाया था कि खली नकली फाइट लडते हैं।
-खली ने अनर्गल बयानबाजी करने वालों की जानकारी भी ही सवाल उठाया है।
उत्तराखंड में बुरी तरह पिटे थे खली
-पिछले महीने उत्तराखंड के हल्द्वानी में कनाडा के रेसलर ने फाइट के दौरान रिंग में खली पर स्टील की कुर्सी से हमला कर दिया था।
-इससे बुरी तरह घायल खली ने ठीक होने के बाद तीन विदेशी रेसलर ब्राडी स्टील, माइक नोक्स और अपोलो लियोन को हराया था।