GT vs RR Highlights: गुजरात की टीम ने एकतरफा मुकाबले में राजस्थान की टीम को 37 रन से हराया

GT vs RR Highlights: आरआर की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। अंत में ये फैसला गलत साबित हुआ, और GT की की टीम ने RR की टीम को रोमांचक मैच में 37 रन से हराकर मैच जीत लिया।;

Report :  Prashant Dixit
Update:2022-04-15 01:13 IST

GT vs RR Highlights (image-social media)

GT vs RR Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 15वें सीजन का आज 24वां मैच गुजरात टाइटंस (GT) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच खेला गया। RR की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। अंत में ये फैसला गलत साबित हुआ, और GT की की टीम ने RR की टीम को रोमांचक मैच में 37 रन से हराकर मैच जीत लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी GT की टीम ने 20 ओवर में अपने 4 विकेट खोकर 192 रन बनाएं। टीम की ओर से सबसे ज्यादा कप्तान हार्दिक पंड्या ने नाबाद 52 गेंद में 87 रन बनाएं। जबकि RR के युजवेंद्र चहल ने पारी का 1 विकट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी RR की टीम ने 20 ओवर में 155 रन पर 9 विकट खोकर मैच को हार गई। टीम की ओर से सबसे ज्यादा जॉस बटलर ने 24 गेंद खेलकर 54 रन बनाए। GT के लॉकी फर्ग्यूसन ने पारी का 3 विकेट लिए। 

गुजरात 

टाइटंस

पहली पारी

192 रन

4 विकेट

20 ओवर

नाम 

विकेट 

रन

गेंद

 चौका

 छक्का

मैथ्यू वेड

रन आउट 

12630

शुभमन गिल

 रियान पराग 

131420

विजय शंकर

 कुलदीप सेन

2700

हार्दिक पंड्या

नाबाद 

875284

अभिनव मनोहर

 युजवेंद्र चहल 

432842

डेविड मिलर

 नाबाद

311451

राजस्थान

 रॉयल्स

दूसरी पारी

155 रन

  9 विकेट

20 ओवर

नाम 

 विकेट

गेंद

रन 

 चौका

 छक्का

जॉस बटलर

लॉकी फर्ग्यूसन

54248

देवदत्त पडिक्कल 

यश दयाल

0100

रविचंद्रन अश्विन

 लॉकी फर्ग्यूसन

8801

संजू सैमसन

 रन आउट

111101

रस्सी वैन डेर डुसेन

यश दयाल

61000

शिमरॉन हेटमायेर

मोहम्मद शमी

291721

रियान पराग

 लॉकी फर्ग्यूसन

181611

जिमी निशम 

हार्दिक पंड्या

17151

0

प्रसिद्ध कृष्णा

नाबाद

4700

युजवेंद्र चहल

यश दयाल

5800

कुलदीप सेन

 नाबाद

0300
Tags:    

Similar News