IPL 2024: गुजरात टाइटंस को लग सकता है बड़ा झटका, राशिद खान पूरे टूर्नामेंट से हो सकते हैं बाहर

IPL 2024: आईपीएल 2024 से पहले ही गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लग सकता है। इस टीम के गेंदबाज राशिद खान पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं।

Written By :  Anupma Raj
Update: 2024-01-26 13:30 GMT

IPL 2024: आईपीएल 2024 से पहले ही गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लग सकता है। इस टीम के गेंदबाज राशिद खान पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं। दरअसल आईपीएल 2024 का आगाज मार्च से होने वाला है। वहीं इस टूर्नामेंट को लेकर सभी टीमें अभी से अपनी कमर कस चुकी है। 

दरअसल राशिद खान के नहीं खेलने का कारण उनका अनफिट होना हो सकता है क्योंकि उन्होंने नवंबर महीने में अपनी पीठ की सर्जरी करवाई है। इसके कारण से उन्होंने आराम करने का फैसला लिया है। बता दें इस कारण से उन्हें भारत के खिलाफ 3 टी20 मैचों की सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया था लेकिन फिर बाद में उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था और वह एक भी टी20 मैच नहीं खेल पाए थे। उनकी जगह रहमानुल्लाह गुरबाज ने अफगानिस्तान के लिए कप्तानी की थी। 


बता दें राशिद पीएसएल भी खेलते हैं। वह लाहौर कलंदर्स की टीम का हिस्सा नहीं लेकिन राशिद का कहना है कि वह पाकिस्तान सुपर लीग का हिस्सा घी नहीं बन पाएंगे। उनके इस फैसले से लाहौर कलंदर्स को भी झटका लग सकता है। राशिद खान की अनुपस्थिति कहीं ना कहीं टीम में खलेगी।

वहीं राशिद खान के अलावा इस टीम के पूर्व कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी गुजरात टाइटंस का साथ छोड़ दिया है। इस टीम को ट्रॉफी जिताने वाले हार्दिक पांड्या ने मुंबई टीम के साथ जुड़ने का फैसला कर लिया। जिसके बाद इस टीम की परेशानी कहीं ना कहीं बढ़ गई। अब ऐसे में राशिद खान का आईपीएल खेलना मुश्किल लग रहा है, ऐसा होता है तो यह गुजरात के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होने वाला है। हालांकि, अभी तक इससे जुड़ा ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। अब देखना दिलचस्प होगा होता है कि, क्या राशिद आईपीएल तक फिट होकर टीम में वापसी करते हैं या नहीं। 

Tags:    

Similar News