Harbhajan Singh को सताया दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के हार का डर, कहा- भारत कहीं अपने ही…..

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से शुरू होने वाला है।

Written By :  Anupma Raj
Update: 2024-01-30 11:27 GMT

India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। जिसका दूसरा टेस्ट मैच 2 फरवरी से शुरू होने वाला है। यह विशाखापट्टनम के मैदान पर खेला जाएगा। भारत के लिए यह मैदान अच्छा रहा है। हालांकि, पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों मिली हार के बाद भारत के पूर्व खिलाड़ी हरभजन सिंह ने चिंता जाहिर की है। उन्हें दूसरे टेस्ट मैच में भारत का हार का डर सता रहा है। दरअसल भारत पहले ही हैदराबाद टेस्ट मैच हार चुका है, ऐसे में अगर टीम इंडिया को दूसरे टेस्ट में भी हार का सामना करना पड़ा तो यह भारत के लिए बड़ा झटका होगा। 

अपने ही जाल में फंस ना जाएं भारत- हरभजन सिंह 

बता दें अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए हरभजन सिंह ने कहा कि, मुझे डर लग रहा है कि कहीं भारतीय टीम विशाखापट्टनम टेस्ट में अपने ही जाल में ना फंस जाए। भारत ने जडेजा की जगह वॉशिंगटन सुंदर को टीम में जगह दिया है। हालांकि, कुलदीप यादव पहले ही बेंच पर बैठे हैं, बावजूद इसके जडेजा के बाहर जाने पर एक और स्पिनर को टीम में शामिल किया गया है। 


उन्होंने आगे अपनी बात को जारी रखते हुए कहा कि, इससे साफ है कि यह पिच स्पिनरों के हिसाब से बनाई जाएगी और यह पिच घुमावदार भी होगी। इससे मुझे यह डर सता रहा है कि कहीं भारत को अपनी ही चाल भारी ना पड़ जाए। विशाखापट्टनम टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया की बल्लेबाजी लाइनअप भी काफी कमजोर आ रही है। भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली पहले ही 2 मैचों से बाहर हो चुके हैं। वहीं केएल राहुल भी चोटिल होकर टीम से बाहर हो गए हैं।

जडेजा ने पहले मुकाबले में बहुत अच्छी बल्लेबाजी की थी, लेकिन दूसरे टेस्ट से वह भी बाहर हो गए हैं। शुभमन गिल का बल्ला भी एकदम खामोश है। श्रेयस अय्यर कुछ खास कमाल नहीं कर पा रहा है। ऐसे में भारतीय टीम में दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा के अलावा एक भी अनुभवी बल्लेबाज नहीं है। भारतीय टीम में ज्यादातर युवा खिलाड़ी ही खेलते नजर आएंगे, उन्हें अच्छी बल्लेबाजी करने के लिए अच्छी पिच की जरूरत होगी, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच के लिए टर्निंग पिच बनाने की उम्मीद है। इससे कहीं ऐसा ना हो कि टीम इंडिया ही इस जाल में फंस जाए।


Tags:    

Similar News