मनाली: हिमाचल प्रदेश की आंचल ठाकुर ने भारत की ओर से स्कीइंग में इतिहास रच दिया है। आंचल ने एल्पाइन कप में ब्रॉन्ज अपने नाम किया है। किसी अंतरराष्ट्रीय स्कीइंग कॉम्पिटिशन में पदक जीतने वाली वह भारत की पहली खिलाड़ी हैं। आंचल ने यह मेडल स्लालम (सर्पिलाकार रास्ते पर स्की दौड़) रेस कैटिगरी में जीता है। इस बार यह टूर्नमेंट तुर्की में आयोजित हुआ था। आंचल के पिता और विंटर गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव रोशन ठाकुर ने आंचल की इस जीत पर कहा, ‘अब भारत में इस खेल के लिए यह शानदार मौका है और समस्त स्कीइंग समुदाय को आंचल की इस उपलब्धि पर नाज है।’