#ENGvNZ: सेमीफाइनल के लिए जंग आज, कड़ा होगा मुकाबला

अगर पॉइंट टेबल की बात करें तो न्यूजीलैंड तीसरे तो इंग्लैंड चौथे पायदान पर है। न्यूजीलैंड ने अब तक अपने आठ मैचों से 11 अंक बटोरे हैं तो वहीं इंग्लैंड ने भी आठ मैचों से 10 पॉइंट बटोरे हैं।;

Update:2019-07-03 09:43 IST

चेस्टर ले स्ट्रीट: रिवसाइड ग्राउंड पर मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप 2019 का 41वां मैच आज खेला जाएगा। जहां एक ओर भारत ने मंगलवार को बांग्लादेश को 28 रनों से शिकस्त देकर सेमीफाइनल में अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है। वहीं, अब इंग्लैंड और न्यूजीलैंड भी सेमीफाइनल अपनी नजर गड़ाएं हुए हैं।

होगी कांटे की टक्कर

अगर पॉइंट टेबल की बात करें तो न्यूजीलैंड तीसरे तो इंग्लैंड चौथे पायदान पर है। न्यूजीलैंड ने अब तक अपने आठ मैचों से 11 अंक बटोरे हैं तो वहीं इंग्लैंड ने भी आठ मैचों से 10 पॉइंट बटोरे हैं।

ऐसे में अगर न्यूजीलैंड इंग्लैंड को शिकस्त दे देती है तो वह 13 पॉइंट के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लेगी। वहीं, अगर इंग्लैंड की टीम न्यूजीलैंड को हरा देती है तो वह भी सेमीफाइनल में 12 अंकों के साथ पहुंच सकती है।

रनरेट के अनुसार मिलेगी सेमीफाइनल में जगह

अब अगर न्यूजीलैंड ये मैच हार जाता है तो उसके 11 अंक ही रहेंगे। वहीं, अगर पाकिस्तान बांग्लादेश के खिलाफ मैच जीत जाता है तो वो न्यूजीलैंड के बराबर आ जाएगा। ऐसी स्थिति में न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के रनरेट की तुलना की जाएगी। जिसका रनरेट ज्यादा होगा, वो टीम सेमीफाइनल खेल पाएगी।

वैसे इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के मैच की एक खास बात है। इंग्लैंड ने क्रिकेट जैसे खेल को जन्म जरुर दिया है लेकिन वो खुद 23 सालों से सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाया है। इंग्लैंड ने अब तक सिर्फ पांच ही सेमीफाइनल खेले हैं। उधर, न्यूजीलैंड की बात करें तो वो अब तक सात बार सेमीफाइनल खेल चुका है।

Tags:    

Similar News