ICC ODI Ranking: जसप्रीत बुमराह से छीना नंबर वन गेंदबाज का ताज, पंड्या ने लगाई लंबी छलांग

आईसीसी ने बुधवार को ताजा वनडे रैंकिंग की सूची जारी की। इंग्लैंड के खिलाफ शानदार जीत के बावजूद भारत के कुछ खिलाड़ियों को इसमें नुकसान झेलना पड़ा। वहीं हार्दिक पंड्या ने लंबी छलांग लगाई।

Written By :  Aakash Mishra
Update:2022-07-20 18:34 IST

ICC ODI Ranking (Image Credit: Social Media)

ICC ODI Ranking: वनडे क्रिकेट के लिहाज से पिछला एक हफ्ता बहुत व्यस्त रहा। जहां बहुत सारे देश वनडे क्रिकेट खेलते दिखे। भारत ने भी इस दौरान तीन मैचों की वनडे सीरीज में इंग्लैंड को 2-1 से हराया। इसी के मद्देनजर आईसीसी ने बुधवार को ताजा वनडे रैंकिंग (ICC ODI Ranking) जारी की है। इस रैंकिंग में कई उलट-फेर देखने को मिला है। भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की नम्बर एक वनडे गेंदबाज की कुर्सी छीन गई। वहीं इंग्लैंड के खिलाफ मैन ऑफ द सीरीज रहे हार्दिक पांड्या को बंपर फायदा हुआ हैं। जबकि खराब फार्म से जूझ रहे विराट कोहली को फिर नुकसान झेलना पड़ा।

बुमराह की बादशाहत छिनी

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इन दिनों शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल के मैदान पर खेले गए पहले वनडे में 6 विकेट चटकाए थे। जिसके बाद उन्हें आईसीसी रैंकिंग में फायदा मिला था और वह वनडे में नंबर एक गेंदबाज बन गए थे। मगर अनफिट होने के कारण बुमराह आखिरी वनडे मैच नहीं खेल पाए थे, जिस कारण ताजा रैंकिंग में उनको इसका नुकसान होता दिखा। ताजा रैंकिंग में न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट एक बार फिर पहले पायदान पर विराजमान हो गए हैं। वहीं बुमराह उनसे एक अंक कम के साथ दूसरे पायदान पर हैं। टॉप10 गेंदबाजो में बुमराह एक मात्र भारतीय है, इसके अलावा यजुवेंद्र चहल 16वें पायदान पर दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं।

विराट को हुआ नुकसान

आईसीसी द्वारा जारी किए गए ताजा रैंकिंग में पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम 892 अंकों के साथ पहले स्थान पर बरकरार हैं। वहीं उनके साथी खिलाड़ी इमाम उल हक भी दूसरे स्थान पर जमे हुए हैं। जबकि खराब फार्म से जूझ रहे पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को एक पायदान का नुकसान हुआ हैं। विराट कोहली तीसरे पायदान से खिसक कर चौथे पर आ गए हैं। जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा 5वें पायदान पर काबिज हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में शतक लगाने वाले रासी वान दर डूसेन को तीन स्थान का फायदा हुआ है, वह छठे से तीसरे स्थान पर आ गए हैं।

हार्दिक पंड्या ने लगाई छलांग

भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने आईसीसी द्वारा जारी किए गए ताजा वनडे रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई हैं। हार्दिक ने इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में शानदार प्रर्दशन किया था। उन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट चटकाए थे और फिर बल्लेबाजी के दौरान अर्धशतक जड़ा था। हार्दिक को इस ऑलराउंडर प्रर्दशन का भरपूर फायदा मिला है, वह आईसीसी वनडे रैंकिंग में 13 स्थानों की छलांग लगाते हुए 21वें पायदान से 8वें पायदान पर आ गए हैं। टॉप10 ऑलराउंडर में हार्दिक अकेले भारतीय हैं, इसके अलावा रविंद्र जडेजा 14वें स्थान पर बरकार हैं। वहीं बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पहले पायदान पर काबिज हैं।

Tags:    

Similar News