ICC ODI Ranking: बल्लेबाजी में शुभमन गिल को फायदा, तो धवन को हुआ नुकसान, जानें रोहित और विराट की स्थिती

ICC ODI Ranking: सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 45 स्थान की लंबी छलांग लगाकर 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

Report :  Prashant Dixit
Update:2022-08-24 19:15 IST

शुभमन गिल और शिखर धवन (फोटों सोशल मीडिया)

ICC ODI Ranking: भारत और जिम्बाब्वे की टीम के बीच वनडे सीरीज के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वनडे क्रिकेट की ताजा रैंकिंग जारी की है। आईसीसी की आज बुधवार को जारी ताजा वनडे रैंकिंग में भारतीय सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने 45 स्थान की लंबी छलांग लगाकर 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि वहीं गेंदबाज़ी में भारत के कुलदीप यादव को भी फ़ायदा हुआ और वह 4 स्थान ऊपर चढ़कर 35वें पायदान पर जा पहुंचे है।

शुभमन को अच्छे प्रर्दशन का फायदा

भारत के 22 साल के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने हरारे में खेले गए आखिरी वनडे मैच में सिर्फ 97 गेंदों पर 130 रन बनाए, इससे पहले उन्होंने दूसरे वनडे में 33 और पहले वनडे में नाबाद 82 रन बनाए थे। जिसका गिल को फ़ायदा रैंकिग में मिला और 570 रेटिंग अंकों के साथ 38वें स्थान पर पहुंच गए है।

धवन को हुआ रैंकिंग में नुकसान

इस बीच पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली 744 रेटिंग अंकों के साथ पांचवें स्थान पर बने हुए हैं। जिन्हें जिम्बाब्वे दौरे पर विश्राम दिया गया था। जबकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी छठे स्थान पर बने हुए हैं, जिम्बाब्वे दौरे पर टीम में शामिल न करके विश्राम दिया गया था। 

जिम्बाब्वे के विरूद्ध तीन मैचों में 154 रन बनाने के बावजूद अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन एक पायदान नीचे 12वें स्थान पर खिसक गए हैं। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम कुल 891 रेटिंग अंकों के साथ वनडे की बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं।

वनडे रैंकिंग में टॉप 10 बल्लेबाज

1- बाबर आजम (पाकिस्तान), 2- रासी वान डर डुसेन (दक्षिण अफ्रीका), 3- क्विंटन डिकॉक (दक्षिण अफ्रीका), 4- इमाम उल हक (पाकिस्तान), 5- विराट कोहली (भारत), 6- रोहित शर्मा (भारत), 7- डेविड वॉर्नर (आस्ट्रेलिया), 8- जॉनी बेयरस्टो (इंगलैंड), 9- रॉस टेलर (न्यूज़ीलैंड), 10- आऱोन फिंच (आस्ट्रेलिया)

कुलदीप यादव को हुआ फायदा

वहीं गेंदबाजों की लिस्ट में भारत के जसप्रीत बुमराह पहले से ही चौथे स्थान पर मौजूद हैं। उनके अलावा कोई भारतीय गेंदबाज टॉप 10 में शामिल नहीं है। भारत के स्पिनर यजुवेंद्र चहल दो स्थान नीचे गिरकर 19वें स्थान पर पहुंच गए है। जबकि भुवनेश्वर कुमार तीन स्थान नीचे गिरकर 34वें स्थान पर पहुंच गए हैं। 

कुलदीप यादव को जिम्बाब्वे के विरूद्ध अच्छे प्रर्दशन के कारण रैंकिग में फायदा हुआ और वह चार स्थान ऊपर उठकर 35वें स्थान पर पहुंच गए हैं। वहीं गेंदबाजों की सूची में न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट शीर्ष पर काबिज हैं। और दूसरे तीसरे स्थान पर क्रमशा: जोश हेजलवुड और मुजीब उर रहमान मौजूद है।

Tags:    

Similar News