World Cup 2023 AUS vs NED Highlights: वार्नर और मैक्सवेल के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रन से दी मात
World Cup 2023 AUS vs NED Highlights:ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच वर्ल्ड कप का मैच दिल्ली के अरूण कुमार क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा गया। दोनों ही टीम का यह वर्ल्ड कप 2023 में पांचवां मैच रहा। जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 309 से जीत लिया है।;
World Cup 2023 AUS vs NED Highlights:ऑस्ट्रेलिया और नीदरलैंड्स के बीच वर्ल्ड कप का 24 वां मैच खेला गया। यह मैच बुधवार 25 अक्टूबर को दिल्ली के अरुण जेटली इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। टूर्नामेंट के शुरुआती मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अपने चारों मैच में दो मैच जीते थे। वहीं, दूसरी ओर नीदरलैंड्स ने भी चार मैच खेले और सिर्फ एक मैच में जीत हासिल कर पाई थी। प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया चौथे नम्बर पर थी। वहीं नीदरलैंड्स प्वाइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर थी। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज डेविड वार्नर ने 104 रन की पारी खेली। वहीं छठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए, ग्लेन मैक्सवेल ने वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। सलामी बल्लेबाज मैक्सवेल ने 106 रन की पारी खेली। जिसके बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 399 रन 8 विकेट के नुकसान पर बनाने में सफल रहे। नीदरलैंड्सके सामने 400 रन की लक्ष्य रखा। जिसेक पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स टीम 21 ओवर में 90 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। नीदरलैंड्स के तरफ से एक भी खिलाड़ी 30 रन का आंकड़ा पार नहीं कर पाया। एडम जैम्पा के नाम 4 विकेट का हॉल रहा। जिससे ऑस्ट्रेलिया ने यह मैच 309 रन से जीत लिया। ऑस्ट्रेलिया को यह बेहद शानदार जीत के साथ अपनी जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है। प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब ग्लेन मैक्सवेल के नाम रहा। ऑस्ट्रेलिया ने शुरुआती मैच में हार मिलने के बाद नए फार्म के साथ जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है। अंकतालिका पर नजर डाले तो, नीदरलैंड्स 5 मैच में 1 जीत के साथ 10 वें नंबर पर पहुंच चुकी है। वहीं ऑस्ट्रेलिया 5 मैच में 3 जीत के साथ चौथे नंबर पर पहुंच कर टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रहीं।
पॉल वैन मीकरन क्रीज पर आए, आते ही पहली गेंद पर आउट हो गए। नीदरलैंड्स का दसवां विकेट गिरा। ऑलआउट होने के साथ नीदरलैंड्स यह मैच हार चुकी है।
20 वें ओवर के लिए मिचेल मार्श क्रीज पर आए, बल्लेबाजी के लिए स्कॉट एडवर्ड्स औ आर्यन दत्त मौजूद है। इस ओवर में एक रन की बढ़त मिली। 21 वे ंओवर के लिए एडम जैम्पा क्रीज पर आए, ओवर के पांचवीं गेंद पर आर्यन दत्त आउट हो गए। 18 गेंदो पर 1 रन की पारी खेलकर आउट हो गए।
19 वें ओवर के लिए एडम जैम्पा क्रीज पर आए, इस ओवर के तीसरी गेंद पर नीदरलैंड्स का सातवां विकेट गिरा। रोलेफ वैन डर मार्वे क्रीज पर आए, आते ही वो पहली गेंद पर बिना खाता खोले एलबीडब्लू से आउट हो गए। क्रीज पर आर्यन दत्त मौजूद है। इस ओवर में 1 रन मिले। नीदरलैंड्स 86 के स्कोर पर है।
18 वें ओवर के लिए मिचेल मार्श क्रीज पर आए, ओवर के पांचवीं गेंद पर तेजा निदामनुरु को चलता किया। तेजा 18 गेंदो पर 14 रन की पारी खेलकर वापस पवेलियन लौट गए। मिचेल की दूसरी और ऑस्ट्रेलिया को छठवीं सफलता मिली। क्रीज पर जोश इंग्लिस क्रीज पर आए, इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली। 85 के स्कोर पर नीदरलैंड्स 6 विकेट गवां चुकी है।
15 वें ओवर के लिए पैट कमिंस क्रीज पर आए, इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली। 16 वें ओवर के लिए मिचेल मार्श क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 17 वें ओवर के लिए एडम जैम्पा क्रीज पर आए, इस ओवर में 4रन की बढ़त मिली। नीदरलैंड्स 78 के स्कोर पर है।
12 वें ओवर के लिए जोश हेजलवुड क्रीज पर आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। 13 वें ओवर के लिए पैट कमिंस क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन मिले। 14 वे ंओवर के लिए मिचेल मार्श क्रीज पर आए, ओवर के दूसरी गेंद पर साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट आउट हो गए। साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट 21 गेंदो पर 11 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। नीदरलैंड्स 62 के स्कोर पर है। तेजा निदानमुरु क्रीज पर आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। नीदरलैंड्स 68 के स्कोर पर है।
11 वें ओवर के लिए पैट कमिंस क्रीज पर आए, पैट कमिंस के पहली सफलता मिली। नीदरलैंड का चौथा विकेट गिरा। बॉस डी लीडे आउट हो गए। 7 गेंदो पर सिर्फ 5 रन की पारी खेलकर ओवर के पांचवीं गेंद पर आउट हो गए। स्कॉट एडवर्ड्स क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। नीदरलैंड 53 के स्कोर पर है।
10 वें ओवर के लिए जोश हेजलवुड क्रीज पर आए, कॉलिन एकरमन को एलबीडब्लू होकर पवेलियन लौट गए। 11 गेंदो पर 10 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। बॉस डीलीडे क्रीज पर आए, इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली।
7 वें ओवर के लिए मिचेल स्टार्क क्रीज पर आए, स्ट्राइक पर साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट है। इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। 8 वें ओवर के लिए जोश हेजलवुड क्रीज पर आए, इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली। 9 वें ओवर के लिए पैट कमिंस क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। नीदरलैंड 47 के स्कोर पर है।
6 वें ओवर के लिए जोश हेजलवुड क्रीज पर आए, ओवर के पांचवीं गेंद पर 25 रन की पारी 25 गेंदो में खेलकर विक्रमजीत सिंह आउट हो गए। ग्लेन मैक्सवेल ने रनआउट कर दिया। साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट क्रीज पर आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। नीदरलैंड्स 37 के स्कोर पर है।