World Cup 2023 AUS vs NED Highlights: वार्नर और मैक्सवेल के शतक से ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को 309 रन से दी मात
नीदरलैंड्स का पहला विकेट गिरा, 5-33/1
तीसरे ओवर के लिए मिचेल स्टार्क क्रीज पर आए, इस ओवर में 9 रन की बढ़त मिली। चौथे ओवर के लिए जोश हेजलवुड क्रीज पर आए, इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली। पांचवें ओवर के पांचवीं गेंद पर मिचेल स्टार्क ने मैक्स ओडाउड का विकेट लिया। 6 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। कॉलिन एकरमन क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। नीदरलैंड्स 33 के स्कोर पर है।
रनचेज शुरु, नीदरलैंड्स बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर, 2-18/0
बल्लेबाजी के लिए नीदरलैंड्स के ओपनर बल्लेबाज क्रीज पर है। मैक्स ओडाउड और विक्रमजीत सिंह क्रीज पर मौजूद है। पहला ओवर डालने मिचेल स्टार्क क्रीज पर आए, इस ओवर में एक चौके के साथ 4 रन मिले। दूसरे ओवर के लिए जोश हेजलवुड क्रीज पर आए, इस ओवर में विक्रमजीत सिंह के 3 चौके के साथ 14 रन मिले। नीदरलैंड्स 18 के स्कोर पर है।
ऑस्ट्रेलिया ने नीदरलैंड्स को दिया 400 का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद 8 विकेट के नुकसान पर 399 रन बनाए। इस बड़े स्कोर में डेविड वार्नर और ग्लेन मैक्सवेल का शतक बहुत ही खास रहा। नीदरलैंड्स को सामने जीत के लिए 400 का बड़ा लक्ष्य खड़ा कर दिया है।
आठवीं सफलता नीदरलैंड्स के नाम
ओवर के अगली ही गेंद पर बिना खाता खोले मिचेल स्टार्क आउट हो गए। एडेम जाम्पा क्रीज पर आए, ऑस्ट्रेलिया 393 के स्कोर पर रही।
ऑस्ट्रेलिया का सातवां विकेट गिरा
आखिरी ओवर के लिए लोगान वैन बीक क्रीज पर आए, ओवर के तीसरी गेंद पर लोगान की हैट्रिक पूरी हुई। ग्लेन मैक्सवेल का विकेट गिरा। 101 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। मिचेल स्टार्क क्रीज पर आए।
ग्लेन मैक्सवेल ने बनाया सबसे तेज शतक,
49 वें ओवर के लिए बॉस डी लीडे क्रीज पर आए, इस ओवर में चौके और छक्के की बरसात क्रीज पर देखने को मिली। जिससे 40 गेंदो पर 101 रन की परी ग्लेन मैक्सवेल ने पूरी करली है। सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। इस ओवर में 389 के स्कोर पर पहुंच चुकी है।
ऑस्ट्रेलिया 361 पर, ग्लेन मैक्सवेल की बेहतरीन पारी
47 वें ओवर के लिए बॉस डी लीडे क्रीज पर आए, इस ओवर में ग्लेन मैक्सवेल का अर्धशतक पूरा हुआ। 27 गेंदो में 54 रन की पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद है। इस ओवर में 15 रन की बढ़त मिली। 48 वें ओवर के लिए लोगान वैन बीक क्रीज पर आए, इस ओवर में 350 रन का आंकड़ा टीम ने पार कर लिया है। इस ओवर में 21 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया 361 पर है।
46 ओवर में ऑस्ट्रेलिया 325 के स्कोर पर, 46-325/6
44 वें ओवर के लिए पॉल वैन मीकरन क्रीज पर आए, इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। 45 वें ओवर के लिए बॉस डी लीडे क्रीज पर आए, इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली। 46 वें ओवर के लिए पॉल वैन मीकरन क्रीज पर आए, इस ओवर में 13 रन की बढ़त मिली। 325 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है।
ऑस्ट्रेलिया को छठवां झटका, 43-297/6
41 वें ओवर के लिए बॉस डी लीडे क्रीज पर आए, इस ओवर में 14 रन की बढ़त मिली। क्रीजपर बल्लेबाजी के लिए ग्लेन मैक्सवेल और कैमरान ग्रीन क्रीज पर मौजूद है। 42 वें ओवर के लिए पॉल वैन मीकरन क्रीज पर आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। 43 वें ओवर के लिए रोलेफ वैन डर मार्वे क्रीज पर आए, इस ओवर में दूसरी गेंद पर कैमरान ग्रीन आउट हो गए। 8 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। पैट कमिंस क्रीज पर आए, इस ओवर में 9 रन के साथ 297 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है।
शतकीय पारी के बाद वार्नर लौटे पवेलियन, 40-268/5
40 वें ओवर के लिए लोगान वैन बीक क्रीज पर आए, बल्लेबाजी के लिए डेविड वार्नर और ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर मौजूद है। ओवर के पहली गेंद पर डेविड वार्नर 104 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली।