World Cup 2023 ENG vs SL Highlights: श्रीलंका ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराकर हासिल की बड़ी जीत

Update:2023-10-26 19:15 IST
Live Updates - Page 3
2023-10-26 10:23 GMT

24 ओवर में 119 पर इंग्लैंड

23 वा ओवर डालने दिलशान मदुशंका क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। 24 वा ओवर डालने कसुन रजिथा क्रीज पर आए। इस ओवर में तीन रन की बढ़त मिली। 119 के स्कोर पर इंग्लैंड पहुंच चुकी है। 

2023-10-26 10:16 GMT

इंग्लैड 100 के पार, 22–108/5

21 वें ओवर के लिए दिलशान मदुशंका क्रीज पर आए, इस ओवर में बेन स्टोक्स के चौके के साथ 9 रन मिले। 22 वें ओवर के लिए धनंजय दी सिल्वा क्रीज पर आएं इस ओवर में 100 रन का आंकड़ा टीम ने पर कर लिया है। इस ओवर में 10 रन की बढ़त मिली।

2023-10-26 10:02 GMT

20 ओवर में 89 के स्कोर पर, 20-89/5

18 वें ओवर के लिए महीश तिक्षणा क्रीज़ पर आए, यह ओवर मैडेन रहा।इस ओवर में एक भी रन नहीं मिले। 19 वें ओवर के लिए लाहिरु कुमारु क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। 20 वें ओवर के लिए महीश तिक्षणा क्रीज़ पर आए, ओवर इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली।

2023-10-26 09:58 GMT

पांचवां विकेट इंग्लैंड का गिरा, 17-85/5

17 वें ओवर के आख़िरी गेंद पर लियाम लिविंस्टन आउट हो गए। लियाम 6 गेंदों में 1 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। लाहिरू कुमारू के नाम  पांचवां विकेट रहा।

2023-10-26 09:50 GMT

इंग्लैड का चौथा विकेट गिरा, 16-80/4

15 वें ओवर के लिए लाहिरु कुमारा क्रीज पर आए, ओवर के पांचवीं गेंद पर इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा। जोश बटलर 8 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। लियाम लिविंस्टन क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। 16 वें ओवर के लिए महीश तिक्षणा क्रीज़ पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली।

2023-10-26 09:42 GMT

इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा, 14-71/3

14 वें ओवर के के लिए कसिनु रजिथा क्रीज़ पर आए, इस ओवर में तीन रन की बढ़त मिली। ओवर के दूसरी गेंद पर जॉनी बेयरस्टो आउट हो गए। 31 गेंदों पर 30 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए।

2023-10-26 09:34 GMT

इंग्लैंड ने पावरप्ले में गवाएं दो विकेट

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी पर शायद उनके बल्लेबाज़ तैयार नहीं थे। एंग्लो मैथ्यू ने सातवीं गेंद पर डेविड मलान को आउट करके पहला विकेट लिया। 45 के स्कोर पर श्रीलंका को पहली सफलता मिली । 10 वें ओवर के चौथी गेंद पर जो रूट भी आउट हो गए। एंग्लो मैथ्यू के नाम यह दूसरी विकेट भी रही।

2023-10-26 04:26 GMT

ENG vs SL World Cup Live: Pitch Report:

बैंगलोर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच बल्लेबाज की पक्षधर है, जिसका उदाहरण यहां खेले गए आखिरी वनडे में 367 रन बनाने की ऑस्ट्रेलिया की हालिया उपलब्धि है। हालांकि स्पिनरों को पिच से कुछ मदद मिल सकती है, लेकिन मैदान का आकार छोटा होने के कारण बल्लेबाजों को बड़े शॉट मारने में मदद मिलती है।

2023-10-26 04:25 GMT

ENG vs SL Head to Head Record:

वनडे में श्रीलंका और इंग्लैंड की टीमें अब तक 78 बार एक-दूसरे से भिड़ चुकी हैं। जिसमे इंग्लैंड श्रीलंका के खिलाफ 38 वनडे मैच में जीत हासिल करने में सफल रहा है। दूसरी ओर, एशियाई टीम श्रीलंका वनडे में इंग्लैंड के खिलाफ 36 मौकों पर विजयी हुई है। दोनों टीमें आखिरी बार जुलाई 2021 में वनडे में एक-दूसरे से भिड़ी थीं लेकिन उस मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकला।

2023-10-26 04:24 GMT

दोनों देशों की क्रिकेट टीम :

इंग्लैंड क्रिकेट टीम(England Cricket Team):

 जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम कुरेन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल राशिद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपले, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स

श्रीलंका क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket Team):

 कुसल मेंडिस (कप्तान), कुसल परेरा, पथुम निसांका, लाहिरू कुमारा, दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असलांका, धनंजया डी सिल्वा, महीश थीक्षाना, डुनिथ वेलालेज, कासुन राजिथा, एंजेलो मैथ्यूज, दिलशान मदुशंका, दुशान हेमंथा.

ट्रैवल रिज़र्व: दुष्मंथा चमीरा, दासुन शनाका

Tags:    

Similar News