World Cup 2023 IND vs NED Highlights: नौ मैचों में जीत के साथ भारत ने खत्म किया लीग स्टेज, कोहली - रोहित के विकेट से यादगार बना मुकाबला

World Cup 2023 IND vs NED Highlights: वर्ल्ड कप का 45 वां मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। यह मैच भारत और नीदरलैंड्स का नौवां व वर्ल्ड कप 2023 के लीग मैच का आखिरी मैच रहा। भारतीय टीम अपराजित रहकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है।;

Update:2023-11-12 21:45 IST

World Cup 2023 IND vs NED Highlights(Pic Credit-Social Media)

World Cup 2023 IND vs NED Highlights: वर्ल्ड कप का 45 वां मुकाबला नीदरलैंड्स और भारतीय टीम के बीच 12 नवंबर को दीपावली के दिन आयोजित किया गया। यह मैच बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया। भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023(World Cup 2023) के लीग फेज में अपराजित रही है। भारत ने अपने 9 मैच में से 9 मुकाबले जीतकर अंकतालिका में नंबर 1 पोजिशन पर रही। जिसके साथ भारत ने पहले ही सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था। वहीं, नीदरलैंड्स 8 मुकाबलों में 2 मैच जीतकर अंकतालिका में 10 वें नंबर पर थी। आज यह मुकाबला अंकतालिका में नंबर एक और आखिरी के पायदान पर विराजमान टीम के बीच रहा। भारतीय टीम टूर्नामेंट के शुरुआत से ही बेहतर प्रदर्शन के साथ बना हुआ है।

IND vs NED World Cup Live Update Playing 11

 भारत की प्लेइंग 11 (India Playing 11):

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, रविचंद्रन अश्विन, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर।

नीदरलैंड्स प्लेइंग 11(Netherlands Playing 11):

वेस्ले बैरेसी, मैक्स ओ'डॉउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन, साकिब जुल्फिकार, विक्रमजीत सिंह , शारिज़ अहमद, नूह क्रोज़।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा ने 61 शुभमन गिल 51 विराट कोहली 51 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। भारतीय मध्यक्रम के केएल राहुल 102 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। वहीं श्रेयस अय्यर 128 रन की पारी पर और सूर्यकुमार यादव 2 रन की पारी पर नाबाद रहे। भारतीय बल्लेबाज़ों के बेहतरीन प्रदर्शन से भारत 410 रन 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर बनाने में सफल रहा। वहीं 411 रन का लक्ष्य चेज करने उतरी नीदरलैंड क्रिकेट टीम 47.5 ओवर में 250 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। जिससे भारत ने लीग का नौवां मैच 160 रन से जीत लिया है। 128 रनों की पारी पर नाबाद रहकर श्रेयस अय्यर प्लेयर ऑफ द मैच रहे। भारतीय टीम अब सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम से मुकाबला करेगी।

Live Updates
2023-11-12 16:00 GMT

भारत नीदरलैंड्स के मुकाबले में भारत ने 160 रनों से जीत हासिल की है। इस जीत के साथ भारत लीग के अपने नौ मैचों में विजयी रही। वर्ल्ड कप 2023 में भारत सबसे शानदार टीम रही है। भारतीय टीम  का संपूर्ण रुप से प्रभावशाली प्रदर्शन रहा है। 9 मैचों में जीत के साथ भारत सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है।

2023-11-12 16:00 GMT

48 वां ओवर डालने रोहित शर्मा क्रीज पर आए, ओवर के चौथी गेंद पर तेजा निदानमुरु क्रीज का अर्धशतक पूरा हुआ। लेकिन फिर अगले ही गेंद पर तेजा आउट हो गए। नीदरलैंड्स ने अपना 10 वां विकेट गवां दिया है। यह विकेट रोहित शर्मा के नाम रहा। तेजा 38 गेंदो पर 54 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। भारत दसवीं विकेट के सफलता के साथ मैच को जीत चुकी है। 

2023-11-12 15:56 GMT

47 वें ओवर के लिए बुमराह क्रीज पर आए, ओवर के पहली गेंद पर आर्यन दत्त को चलता किया। 11 गेंदो पर 5 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। बुमराह को दूसरी सफलता मिली। पॉल वैन मीकरन क्रीज पर आए, इस ओवर में 7 रन मिले। नीदरलैंड्स 243 के स्कोर पर है। 

2023-11-12 15:46 GMT

45 वें ओवर के लिए जसप्रीत बुमराह क्रीज पर आए, इस ओवर में 1 रन मिले। 46 वें ओवर के लिए रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए, इस ओवर में 9 रन की बढ़त मिली। नीदरलैंद्स 236 के स्कोर पर है। 

2023-11-12 15:46 GMT

44 वें ओवर के लिए रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए, इस ओवर में लगातार छक्के चौके जड़ने के बाद रोलेफ को जडेजा ने चलता किया। 8 गेंदो पर 16 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। आर्यन दत्त क्रीज पर आए, इस ओवर में 12 रन मिले। नीदरलैंड्स 226 के स्कोर पर है। 

2023-11-12 15:39 GMT

43वें ओवर की पहली गेंद पर कुलदीप यादव ने दूसरी विकेट लिया। भारत को सातवीं सफलता दिलाई। लोगान वैन बीक को 15 गेंदो पर 16 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। रोलेफ वैन डर मार्वे क्रीज पर आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। नीदरलैंड्स 212 के स्कोर पर है। 

2023-11-12 15:29 GMT

41 वें ओवर के लिए कुलदीप यादव क्रीज पर आए, इस ओवर में 10 रन की बढ़त मिली। नीदरलैंड्स 200 के आंकड़े को पार कर चुका है। 42 वें ओवर के लिए मोहम्मद शामी क्रीज पर आए, इस ओवर में 8 रन की बढ़त मिली। नीदरलैंड्स 208 के स्कोर पर है। 

2023-11-12 15:20 GMT

39 वें ओवर के लिए कुलदीप यादव क्रीज पर आए, इस ओवर में 10 रन की बढ़त मिली। 40 वें ओवर के लिए मोहम्मद शामी क्रीज पर आए, इस ओवर में 7 रन की बढ़त मिली। नीदरलैंड्स 190 के स्कोर पर है। 

2023-11-12 15:17 GMT

38 वें ओवर के लिए मोहम्मद सिराज क्रीज पर आए, ओवर के तीसरी गेंद पर साइंब्रट एंगलब्रेट को विकेट लिया। 45 रन की पारी खेलकर एंगलब्रेट पवेलियन लौट गए। सिराज के नाम दूसरी सफलता रही। लोगान वैन बीक क्रीज पर आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। 

2023-11-12 15:02 GMT

36 वें ओवर के लिए मोहम्मद सिराज क्रीज पर आए, इस ओवर में 6 रन की बढ़त मिली। 37 वें ओवर के लिए कुलदीप यादव क्रीज पर आए, इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली। नीदरलैंड्स 169 के स्कोर पर है। 

Tags:    

Similar News