World Cup 2023 IND vs PAK Highlights: एक बार फिर विश्व के हाई वोल्टेज मैच के लिए स्टेज सजा दिखा। वर्ल्ड कप के बहुप्रतीक्षित भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का 12वां मैच शुक्रवार,14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया। पहले आस्ट्रेलिया फिर अफगानिस्तान को हराने के बाद रोहित शर्मा के नेतृत्व में भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मैच को भी जीतने के लिए आतुर दिखी। जिसमें भारत ने पाकिस्तान को यह मुकाबला हरा दिया है। विश्व कप के मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के मैच रिकॉर्ड पर नजर डालें तो भारत ने अभी तक वर्ल्ड कप के मैच कुल तीन मुकाबले जीते हैं।भारत के लिए एक अच्छी खबर मैच से पहले यह भी मिली कि प्रिंस ओपन शुभमन गिल 99 फीसदी डेंगू से उभर कर मैच में वापसी करते दिखें। भारत के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान पहले बल्लेबाजी करते हुए, 191 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। भारत को 192 रन का लक्ष्य दिया। जिसे भारत ने शानदार 3 विकेट के नुकसान पर 30.2 ओवर में पूरा कर लिया। भारत ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया है। भारत के तरफ से जसप्रीत बुमराह प्लेयर ऑफ द मैच बने। रोहित शर्मा ने 86 रन की पारी खेलकर भारत के जीत के लिए 150 के पार पहुंचा दिया था। भारत इस जीत के साथ बेल्त रनरेट के साथ वर्ल्ड कप के प्वाइंट टेबल मे नंबर एक पर पहुंच गई है।IND vs PAK Live: भारत की प्लेइंग 11रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।IND vs PAK Live: पाकिस्तान की प्लेइंग 11इमाम उल हक, अब्दुल्लाह शफीक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान, साउद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी और हैरिस रउफ।