World Cup 2023 IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को हराकर वर्ल्ड कप में 8-0 से जीत का रिकॉर्ड रखा कायम, जीत के बाद सचिन ने शोएब पर किया पलटवार
World Cup 2023 IND vs PAK: भारत और पाकिस्तान के बीच हुए इस महामुकाबले को भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीतकर वर्षो का रिकॉर्ड बरक़रार रखा है। पाकिस्तान भारत को आजतक वर्ल्ड कप के मुकाबले में नहीं हरा पाया है।
World Cup 2023 IND vs PAK: विश्व कप 2023 का महामुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच अहमदाबाद में खेला गया। जिसमें भारतीय टीम ने एक बार फिर अपनी प्रबलता और कौशल का परिचय बेहतरीन जीत के साथ दिया है। वर्षों से चलते आ रहे रिकॉर्ड को नए युवा भारतीय टीम ने टूटने नहीं दिया। प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान पर अपना दबदबा बनाए रखने में सफल रही। भारत ने पाकिस्तान को विश्व के सबसे बड़े स्टेडियम में 7 विकेट से मात दी है। हालांकि, पाकिस्तान के खिलाफ हर मुकाबला खास होता है। लेकिन आज अहमदाबाद के स्टेडियम में डेढ़ लाख लोगों के बीच मिली यह जीत खास होने के साथ ऐतिहासिक रिकॉर्ड को बनाए रखने के नजरिए से भी महत्वपूर्ण है।
ऐतिहासिक रिकॉर्ड को 8-0 से भारत ने रखा कायम
भारत ने पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में लगातार 8वीं बार हराकर जीत का रिकॉर्ड बनाए रखा है। आज के मैच से पहले यह रिकॉर्ड 7–0 से भारत के नाम था। लेकिन अब इस रिकॉर्ड में एक और जीत जुड़ कर 8-0 हो चुकी है। भारत पाकिस्तान पर वर्ल्ड कप में लगातार जब भी आमने सामने रहा उसकी एक न चली है। भारतीय टीम भले ही वर्ल्ड कप की ट्रॉफी एक बार जीत पाई हो। लेकिन अपने कट्टर प्रतिद्वंदी टीम पाकिस्तान पर हर बार विजय पताका फहराने में सफल रही है। भारत से पाकिस्तान के हार का सिलसिला साल 1992 से चलता आ रहा है। इसके बाद 1996 , 1999, 2003, 2011,2015 और फिर 2019 तक यह सिलसिला चलता रहा था। जिसे रोहित शर्मा की नेतृत्व वाली भारतीय क्रिकेट टीम ने 2023 के विश्व कप मुकाबले में भी कायम रखा है। भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाड़ियों को जीत का स्वाद चखाया है। इस जीत में भारतीय गेंदबाजों की भूमिका अहम रही है।
सचिन तेंदुलकर ने भारत की जीत के बाद शोएब अख्तर के ट्वीट पर दिया मजेदार जवाब
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी शोएब अख्तर ने भारत पाकिस्तान मैच से पहले एक फोटो शेयर किया था। जिसका जवाब सचिन तेंदुलकर ने आज मैच जीतकर दिया है। 13 अक्टूबर को रात 08:26 पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया। ट्विट में शोएब ने एक फोटो शेयर की, जिसमें वह सचिन का विकेट लेने के बाद मैच जीतने का जश्न मना रहे हैं। शोएब ने अपने इस फोटो वाले ट्वीट में फोटो का कैप्शन लिखा “Kal agar asa kuch kerna hai, toh #ThandRakh”.
जिसका जवाब आज भारतीय पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने दिया है।सचिन तेंदुलकर ने मैच जीतने के बाद रात में शोएब के ट्वीट का रिप्लाई करते हुए लिखा कि “My friend, aap ka advice follow kiya aur sab kuch billlkoool THANDA rakha…. ”.
सचिन के ट्वीट को देखकर साफ नजर आ रहा था कि कैसे सचिन शोएब अख्तर के पोस्ट का मजे ले रहे हैं। निश्चित तौर से पाकिस्तान पर भारतीय टीम की जीत 140 करोड़ भारतवासियों के लिए दिवाली से कम नहीं है, क्योंकि ये जीत जश्न का कारण है।