India vs Pakistan World Cup 2023: कहा भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान, जाने टिकट बुकिंग प्रोसेस और सब कुछ
India vs Pakistan World Cup 2023:भारत और पाकिस्तान के बीच सबसे मनोरंजक मैच 14 अक्टूबर 2023 को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा।
India vs Pakistan World Cup 2023: वर्ल्ड कप के बारहवें संस्करण 2023(World Cup 2023) का आगाज़ जल्द ही होने वाला है। क्रिकेट के इस महाकुंभ के लिए अब गिनकर लगभग 60 दिन शेष है। इस टूर्नामेंट का बहु प्रतीक्षित मुकाबला अब 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। आपको बता दें कि नवरात्र के त्योहार से सुरक्षा के कारणों से मैच को रिशेड्यूल किया गया है। इस मैच का इंतजार क्रिकेट फैंस को बेसब्री से है। आइए जानते है इस महामुकाबले से जुड़ी सभी जानकारियां...
कब और कहा होगा India vs Pakistan
वर्ल्ड कप 2023(World Cup 2023) का बहुप्रतीक्षित मुकाबला 14 अक्टूबर को खेला जाएगा। आपको बता दें कि पहले इस मैच को 15 अक्टूबर को शेड्यूल किया गया था। बाद में इसे पीसीबी की सहमति से रिशेड्यूल किया गया है। भारत पाकिस्तान का वर्ल्ड कप में होने वाली भिड़ंत, दुनिया के सबसे बड़े स्टेडियम गुजरात के अहमदाबाद शहर में नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होगा। यह मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 2 बजे खेला जाएगा।
टिकट बुकिंग (Ticket Booking)
भारत बनाम पाकिस्तान विश्व कप 2023 का मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम, अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। टिकट की कीमतों के बारे में बताए तो, टिकट पर वर्तमान में कोई खास जानकारी उपलब्ध नहीं हैं, हालांकि, यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे टॉस होने से शुरू होगा। फैंस न्यूनतम 1500 से अधिकतम 3 लाख रूपये तक टिकट बुक कर सकते हैं। वे BookMyShow और PayTM Insider एप्लिकेशन के माध्यम से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं। आईसीसी ने बताया है कि 15 अगस्त से टिकटों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। इसके बाद वर्ल्ड कप के सभी मैचों के टिकटों की बिक्री 25 अगस्त से शुरू किया जायेगा। प्री-रजिस्ट्रेशन और टिकट बुकिंग के लिए इस वेबसाइट www.cricketworldcup.com/register पर जाना होगा। जिससे आपको टिकट से रिलेटेड सभी जानकारियां मिल पाएंगी
कहा देख पाएंगे (Live Streaming)
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फैंस मैच देख सकते है। इसके अलावा, फैंस और दूसरे लोग मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर और अपने फोन से डिज्नी + हॉटस्टार और JioTV एप्लिकेशन में भी लाइव मैच की स्ट्रीमिंग देख सकते हैं।
कैसा है रिकॉर्ड (World Cup Record)
पिछले रिकॉर्ड के अनुसार, भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ(India vs Pakistan) सबसे ज्यादा बार जीत हासिल की है, चाहे वह ग्रुप स्टेज मैच हो या फिर सेमीफाइनल मैच। हम इस वर्ष के मुकाबले से और ज्यादा की उम्मीद कर सकते हैं। भारत और पाकिस्तान पहले सात बार एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं - 1992, 1996, 1999, 2003, 2011, 2015 और 2019 में। 1992 में पहले मैच के बाद से वे एकमात्र बार 2007 में नहीं भिड़े थे, जो एक खतरनाक अभियान था। दोनों टीमें शुरुआती दौर में ही हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं थी। बहुप्रतीक्षित मैच में कुछ टॉप खिलाड़ी जरूर खेलेंगे। जिनमें शीर्ष खिलाड़ियों पर नजर रहेगी उनमें रोहित शर्मा, विराट कोहली, बाबर आजम, शाहीन अफरीदी आदि नाम शामिल हैं।भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी वनडे मैच जून 2019 में खेला गया था। इसमें टीम इंडिया ने 89 रनों से जीत हासिल की थी।