IND vs NZ World Cup Highlights: विश्व कप के नौ लीग मैचों में अजेय रहते हुए भारत अंकतालिका में नंबर 1 पोजिशन के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम रही। जिसका मुकाबला अंकतालिका में नंबर 4 पर रहने वाली कीवी टीम के साथ हो रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच फाइनल में पहुंचने के लिए मुकाबले में भारत ने जीत दर्ज की है। लीग मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया था। वहीं सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रन से हरा दिया है। भारत ने न्यूजीलैंड से 2019 के वर्ल्ड कप का बदला पूरा कर लिया है। जहां भारत सेमीफाइनल में कुछ रन से हारकर वर्ल्ड कप से बाहर हो गया था।यहां देखें प्लेइंग 11(Playing 11):न्यूजीलैंड प्लेइंग 11(Playing 11) - डेवोन कॉनवे, रचिन रवींद्र, केन विलियमसन (कैप्टन), डेरिल मिशेल, मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, टॉम लैथम (विकेट कीपर), मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट।भारत अपरिवर्तित प्लेइंग 11(Unchanged Playing 11)- रोहित शर्मा (कैप्टन), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जड़ेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज।वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूज़ीलैंड को हरा दिया है। न्यूजीलैंड को हराने के साथ भारत ने फाइनल में प्रवेश कर लिया है। भारत का वर्ल्ड कप 2023 में प्रदर्शन बहुत ही प्रभावशाली रहा है। भारत लीग मैच में अपराजित रहा है। वहीं सेमीफाइनल में भी भारत ने जीत की श्रृंखला को बनाए रखा है। भारत का 12 साल का इंतजार खत्म भारत का 12 साल का इंतजार खत्म हो चुका है। भारत ने अपनी जीत की लय को बरक़रार रखकर सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड को हराकर फाइनल में जाने के लिए अहमदाबाद का टिकट कटा लिया है। भारत ने सेमीफाइनल में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी के क्रम में भारत के कैप्टन रोहित शर्मा (47), सूर्यकुमार यादव (1), विराट कोहली 117, श्रेयस अय्यर 105 और केएल राहुल 39 और शुभमन गिल 80 रन की पारी खेलकर नाबाद रहे। भारत ने जिससे 397 रन 4 विकेट के नुकसान पर बनाया। न्यूजीलैंड के सामने 398 रन का लक्ष्य रखा। जिसे चेज करने उतरी न्यूजीलैंड टीम 48.5 ओवर में 327 के रन पर ऑल आउट कर दिया। जिसमे भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शामी ने 7 विकेट का रिकॉर्ड लेकर भारत के जीत की रह आसान बनाई। प्लेयर ऑफ़ द मैच का खिताब भी शामी के नाम रहा।