World Cup 2023 Tickets: वानखेड़े, चिन्नास्वामी में वर्ल्ड कप मैच के टिकट पूरी तरह बिक गए

ICC World Cup 2023 Tickets: विश्व कप 2023 के टिकटों के लिए मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम और बेंगलुरु का चिन्नास्वामी स्टेडियम खचाखच भरा होगा...

Update:2023-08-29 07:20 IST
ICC World Cup 2023 Tickets: (Pic Credit -Social Media)

ICC World Cup 2023 Tickets: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम और बेंगलुरु का चिन्नास्वामी स्टेडियम मैच के दौरान पूरे तरीके से भरा होगा। वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे देश के मैचों के टिकट पूरी तरह से बिक गए हैं। वर्ल्ड कप 2023 के लिए बीसीसीआई और आईसीसी ने क्रमबद्ध तरीके से टिकट रिलीज करना शुरू कर दिया है। 25 अगस्त को रात 8 बजे से भारत को छोड़कर दूसरे टीम के प्रैक्टिस मैचों के लिए और टूर्नामेंट के दूसरे सभी मैच के लिए टिकट सेल लाइव की गई। जहां भारत के मैचों को लेकर क्रिकेट फैंस का उत्साह हाई है। वहीं मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, दूसरे अन्य खेलों के टिकट भी 15 मिनट के भीतर ही बिक गए। ऐसा तब हुआ है जब भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार प्लेयर विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सितारे टीम में शामिल नहीं हैं।

फैंस टिकट बुकिंग का कर रहे थे इंतजार

वर्ल्ड कप के टिकटों के लॉन्च में देरी और टूर्नामेंट की तारीखों में बदलाव के बावजूद, फैंस ने अक्टूबर और नवंबर में स्टेडियमों को जमकर भरने की पूरी तैयारी कर ली है। मुंबई और बेंगलुरु में भारतीय क्रिकेट टीम के मैच का टिकट अभी जारी नहीं किया तय है। लेकिन उसके पहले भारत को छोड़कर दूसरे देशों के सभी सात मैचों के टिकट बिक गए हैं।कोलकाता के भी तीन में से दो मैच के टिकट कुछ ही मिनटों में बिक गए।

भारत पाक मुकाबले के लिए भी टिकट डिमांड तेज

भारत 2016 टी20 वर्ल्ड कप के बाद अपने पहले बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करने जा रहा है। गैर-भारतीय खेलों के टिकट 25 अगस्त से उपलब्ध कराए गए थे लेकिन लंबे समय तक खाली नहीं रहा। धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मुकाबले की टिकटें भी बिक गई हैं। पाकिस्तान, जो 7 वर्षों में पहली बार भारत की यात्रा करेगा, के चार मैच के टिकट बिक चुके हैं। भारत बनाम पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच के लिए भी इसी तरह टिकटों की मांग की जाने की उम्मीद है। दूसरे देशों के टिकट की डिमांड इतनी थी कि बुकमायशो यूजर्स को सरल सर्विस नहीं दे पाया। कुछ फैंस ने शिकायत की है कि साइट क्रैश हो गई, जबकि कुछ ने कहा कि टिकट बुक करते समय उनका डिवाइस हैंग हो गया।

वनडे विश्व कप टिकट ऑनलाइन कैसे बुक करें ? यहां देखें स्टेप्स :

  • ऑफिशियल वेबसाइट, Bookmyshow.com पर जाएं।
  • वनडे विश्व कप 2023 के टिकट ऑनलाइन बुक करने के लिए सीधे लिंक को ढूंढें और क्लिक करें।
  • अपने पसंद का मैच और जगह चुनें जिसमें आप भाग लेना चाहते हैं।
  • अपने कंप्यूटर या मोबाइल स्क्रीन पर प्रदर्शित टिकट की प्राइस देखें।
  • अपनी पसंदीदा टिकट कैटेगरी चुनें।
  • सभी जरूरी डिटेल्स दर्ज करें और payment करने के लिए आगे बढ़ें।
  • कन्फर्मेशन नोटिफिकेशन मिलने पर, आपका वनडे विश्व कप 2023 टिकट बुकिंग पूरी हो जायेगी।

जो फैंस विराट कोहली और रोहित शर्मा को एक्शन में देखना चाहते हैं, उन फैंस को भारत के मैचों के लिए वर्ल्ड कप टिकटों की बिक्री 30 अगस्त से शुरू होगी। मास्टरकार्ड यूजर्स के लिए, टिकट 29 अगस्त से बुकमायशो पर मिलेंगे। टिकट भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे के बाद खरीदने के लिए अवेलेबल होंगे।

Tags:    

Similar News