IND vs AUS World Cup Final Highlights: 140 करोड़ भारतवासियों का टूटा सपना, ऑस्ट्रेलिया ने छठवीं बार जीता विश्व खिताब
IND vs AUS World Cup Final Live Update: ऑस्ट्रेलिया 15 ओवर में 78 के स्कोर पर, 15-78/3
13 वें ओवर के लिए रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए, इस ओवर में 2 रन की बढ़त मिली। ट्रैविस हेड 23 रन की पारी खेलकर क्रीज पर मौजूद है। 14 वें ओवर के लिए कुलदीप यादव क्रीज पर आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। 15 वें ओवर के लिए रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त के साथ ऑस्ट्रेलिया 78 के स्कोर पर पहुंच चुकी है।
IND vs AUS World Cup Final Live Update: ऑस्ट्रेलिया 12 ओवर में 68 के स्कोर पर, 12-68/3
10 वें ओवर के लिए मोहम्मद शामी क्रीज पर आए, ट्रैविस हेड के दो चौके के साथ इस ओवर में 9 रन मिले। ऑस्ट्रेलिया 60 के स्कोर पर है। 11 वें ओवर के लिए रवींद्र जडेजा क्रीज पर आए, इस ओवर में 5 रन की बढ़त मिली। 12 वें ओवर के लिए कुलदीप यादव क्रीज पर आए, इस ओवर में 3 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया 68 के स्कोर पर है।
IND vs AUS World Cup Final Live Update: ऑस्ट्रेलिया 9 ओवर में 51 के स्कोर पर, 9-51/3
8 वें ओवर के लिए मोहम्मद शामी क्रीज पर आए, बल्लेबाजी के लिए मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड क्रीज पर मौजूद है। यह ओवर मैडेन रहा। 9 वें ओवर के लिए जसप्रीत बुमराह क्रीज पर आए, इस ओवर में 4 रन की बढ़त मिली। ऑस्ट्रेलिया 51 के स्कोर पर है।
IND vs AUS World Cup Final Live Update: बुमराह ने दिलाई तीसरी सफलता, 7-47/3
छठवें ओवर के लिए मोहम्मद शामी क्रीज पर आए, इस ओवर में 1 रन मिले। सातवें ओवर के लिए जसप्रीत बुमराह क्रीज पर आए, ओवर के आखिरी गेंद पर स्टीव स्मिथ को पवेलियन भेज दिया। 9 गेंदो पर 4 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। ऑस्टेलिया 47 के स्कोर पर है।
IND vs AUS World Cup Final Live Update: बुमराह ने भारत को दिलाई दूसरी सफलता, दूसरे विकेट का पतन
पांचवें ओवर के लिए जसप्रीत बुमराह क्रीज पर आए, ओवर के तीसरी गेंद पर भारत को दूसरी सफलता मिली। बुमराह ने मिचेल मार्श को 15 गेंदो पर 15 रन की पारी खेलकर आउट कर दिया। स्टीव स्मिथ क्रीज पर आए, यह ओवर विकेट मैडेन रहा।
IND vs AUS World Cup Final Live Update: 4 ओवर में ऑस्ट्रेलिया 41 के स्कोर पर
तीसरे ओवर के लिए जसप्रीत बुमराह क्रीज पर आए, इस ओवर में 1 रन की बढ़त मिली। चौथे ओवर के लिए मोहम्मद शामी क्रीज पर आए, मिचेल मार्श के छक्के के साथ कुल 12 रन मिले। ऑस्ट्रेलिया 41 के स्कोर पर हुंच गई है।
IND vs AUS World Cup Final Live Update: भारत को पहली सफलता, डेविड वार्नर को शामी ने भेजा पवेलियन
दूसरे ओवर के लिए मोहम्मद शामी क्रीज पर आए, ओवर के दूसरी गेंद पर डेविड वार्नर को चलता किया। 7 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए। मिचेल मार्श क्रीज पर आए, दूसरे ओवर में 13 रन मिले। ऑस्ट्रेलिया 28 के स्कोर पर है।
IND vs AUS World Cup Final Live Update: ऑस्ट्रेलिया रनचेज के लिए क्रीज पर
ऑस्ट्रेलिया के तरफ से रनचेज करने के लिए ट्रैविस हेड और डेविड वार्नर ओपनिंग करने के लिए क्रीज पर है। पहला ओवर डालने जसप्रीत बुमराह क्रीज पर आए, ओवर की शुरुआत डेविड वार्नर ने चौके के साथ की। पहले ओवर में 3 चौके के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 15 रन बटोरे।
IND vs AUS World Cup Final Live Update: इनिंग ब्रेक में संगीतमय हुआ नरेंद्र मोदी स्टेडियम
पहली पारी के खत्म होते ही, नरेंद्र मोदी स्टेडियम संगीतमय हो गया। प्रीतम चक्रवर्ती, जोनिता गांधी, नाकाश अजीज, अमित मिश्रा, अकासा सिंह और तुषार जोशी के सुरों पर आडियंस खड़े होकर थिरकने पर मजबूर हो गई।
IND vs AUS World Cup Final Live Update: भारत 240 के स्कोर पर सिमटा
भारत के तरफ से सिर्फ 3 बल्लेबाज ही 40 रन से ज्यादा की पारी खेल पाए, जिसके बदौलत भारत 240 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 241 रन का लक्ष्य दिया है।
Innings Break!#TeamIndia post 2⃣4⃣0⃣ on the board!
— BCCI (@BCCI) November 19, 2023
6⃣6⃣ for KL Rahul
5⃣4⃣ for Virat Kohli
4⃣7⃣ for Captain Rohit Sharma
Over to our bowlers now 👌
Scorecard ▶️ https://t.co/uVJ2k8mWSt #CWC23 | #MenInBlue | #INDvAUS | #Final pic.twitter.com/22oteriZnE