ICC T20 Ranking: नंबर-2 पर पहुंची टीम इंडिया, जानें नबंर-1 बनने से कितनी है दूर

अगर चार पायदान ऊपर चौथे और सोढ़ी तीन स्थान के फायदे के साथ आठवें नंबर पर पहुंच गये हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में छह विकेट लेने वाले श्रीलंकाई स्पिनर लक्षण संदाकन नौ पायदान चढ़कर 10वें स्थान पर पहुंच गये हैं।;

Update:2021-03-10 20:06 IST
ICC T20 Ranking: टीम इंडिया बनी नंबर-2 टीम, जानें रैकिंग 1 से है कितनी दूरी

नई दिल्ली: आईसीसी T20I रैंकिंग (ICC T20I Rankings) में नंबर 2 पर पहुंची टीम इंडिया। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज शुरू होने से पहले टीम इंडिया को बड़ी खुशखबरी मिली है। भारतीय टीम टी-20 रैंकिंग में नंबर 2 पर पहुंच गई है। टीम इंडिया की रैंकिंग नंबर 3 थी और वो एक पायदान ऊपर पहुंच गई है।

केवल एक अंक का अंतर

इंग्लैंड अभी भारत से सात अंक आगे है। वह इससे पहले तीसरे स्थान पर था लेकिन ऑस्ट्रेलिया की हाल में न्यूजीलैंड के हाथों 2-3 की हार से भारतीय टीम आगे बढ़ने में सफल रही। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच हालांकि केवल एक अंक का अंतर है।

बता दें टीम इंडिया के पास इंग्लैंड को हराकर नंबर 1 टी20 टीम बनने का मौका है। हालांकि टीम इंडिया के लिए सीरीज जीतना ही काफी नहीं होगा। टीम इंडिया को अगर नंबर 1 रैंकिंग तक पहुंचना है तो उसे इंग्लैंड को कम से कम 4-1 के अंतर से हराना होगा। अगर टीम इंडिया 3-2 से जीत हासिल करती है तो इंग्लैंड पहले, भारत दूसरे और ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर रहेगा।

 

यह पढ़ें...अयोध्या: पंचायत चुनाव को लेकर सपा ने की तैयारियां तेज, प्रत्याशियों पर मंथन शुरू

बल्लेबाज राहुल तीसरे स्थान और विराट छठे स्थान पर

टी20 बल्लेबाजी की बात करें तो भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल एक पायदान नीचे तीसरे स्थान पर खिसक गये हैं लेकिन कप्तान विराट कोहली पहले की तरह छठे स्थान पर बने हुए हैं। राहुल के 816 रेटिंग अंक हैं तथा वह इंग्लैंड के डेविड मलान (915 अंक) और ऑस्ट्रेलिया के एरोन फिंच (830) के बाद तीसरे स्थान पर हैं। कोहली के 697 अंक हैं। फिंच ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम तीन टी20 मैचों में 69, 79 और 36 रन बनाये जिससे वह दो पायदान आगे बढ़ने में सफल रहे। न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने दो अर्धशतकों की मदद से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में 218 रन बनाये जिससे वह तीन पायदान ऊपर आठवें स्थान पर पहुंचने में सफल रहे।

यह पढ़ें...महिला IPS से तंग आकार ट्रेन से कटा सचिवालय कर्मी, पुलिस महकमे में हड़कंप

इनकी रैकिंग में सुधार

 

ऑस्ट्रेलिया के एशटन एगर और न्यूजीलैंड के ईश सोढ़ी ने सीरीज में 13 और 8 विकेट लेकर अपनी रैकिंग में सुधार किया है अगर चार पायदान ऊपर चौथे और सोढ़ी तीन स्थान के फायदे के साथ आठवें नंबर पर पहुंच गये हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला में छह विकेट लेने वाले श्रीलंकाई स्पिनर लक्षण संदाकन नौ पायदान चढ़कर 10वें स्थान पर पहुंच गये हैं।

इंग्लैंड की रेटिंग 275 है और प्वॉइंट्स 6877 हैं, वहीं भारत की रेटिंग 268 है और प्वॉइंट्स 10,186 है। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आगाज शुक्रवार को होना है। इस सीरीज के बाद टीमों की रैंकिंग में कुछ और बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Tags:    

Similar News