ICC Womens World T20: सेमीफाइनल के लिए आज आयरलैंड से भिड़ेगी भारतीय टीम

Update: 2018-11-15 08:29 GMT

जॉर्जटाउन (गुयाना): भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज यानि गुरूवार (15 नवंबर) को विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए आयरलैंड से भिड़ेगी। भारतीय टीम का टूर्नामेंट में यह तीसरा मैच है। इंडियन टीम अब तक दो मैच अपने नाम कर चुकी है। ऐसे में भारतीय टीम तीसरा मैच अपने नाम करके जीत की हैट्रिक लगाना चाहेगी।

यह भी पढ़ें: बेटे संग पहला बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं टेनिस स्टार सानिया मिर्जा

भारतीय टीम ने ग्रुप-बी के पहले मैच में न्यूजीलैंड को 34 रनों से हराया था, जबकि दूसरे में मैच में इंडियन टीम ने पाकिस्तान को सात विकेट से पटका था। कप्तान हरमनप्रीत ने पहले मैच में शानदार शतक जड़ा था। वहीं, दूसरे मैच में अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज चमकी थीं। ऐसी स्थिति में तीसरे मैच में स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना द्वारा जलवे बिखेरने की उम्मीद है।

संभावित टीमें:

भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, मिताली राज, जेमिमाह रोड्रिगेज, वेदा कृष्णामूर्ति, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), पूनम यादव, राधा यादव, अनुजा पाटिल, एकता बिष्ट, डायलान हेमलता, मानसी जोशी, पूजा वस्त्राकर, अरुं धति रेड्डी।

यह भी पढ़ें: चक्रवात तूफान गाजा पहुंचा तमिलनाडु, भारतीय नौसेना ने जारी किया हाई अलर्ट

आयरलैंड: लौरा डेलानी (कप्तान), किम गार्थ, सेसेलिया जोयसे, इसोबेल जोयसे, शॉना कैवेनॉ, एमी केनेली, कैबी लुइस, लारा मार्टिज, सियारा मैटकैफे, लुसी ओ रेली, सेलेस्टे राक, इमिएर रिचर्डसन, क्लएर शिलिंगटन, रेबेका स्टोकेल, मैरी वाल्डरोन।

यह भी पढ़ें: इस प्रधानाध्यापिका की नेक सोच और ठोस प्रयासों ने बदल दी सरकारी स्कूल की तस्वीर

Tags:    

Similar News