World Cup Points Table: भारत और पाकिस्तान के बीच होगा वर्ल्ड कप फाइनल? अंक तालिका के समीकरण कैलकुलेशन भी फेल, उड़ाई कई देशों की नींद

World Cup 2023 World Cup Points Table: फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच का इंतजार कर रहे हैं, वास्तव में अभी भी भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच फाइनल संभव है

Update:2023-11-05 14:10 IST

World Cup Points Table (photo. Social Media)

World Cup 2023 World Cup Points Table: वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) में आज भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच टूर्नामेंट का 37वां मैच कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जाने वाला है। सबसे इत्तेफाक की बात तो यह है कि आज भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज किंग विराट कोहली का जन्मदिन भी है और टीम इंडिया का वर्ल्ड कप में इतना बड़ा मैच भी है। लेकिन इन सब के बीच अंक तालिका (World Cup Points Table) के समीकरण पूरी दुनिया भर के क्रिकेट फैंस का दिमाग घुमाने का काम कर रहे हैं।

असल में कल 4 नवंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के मैच के रिजल्ट ने सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों के लिए हर तरह की परिस्थिति को बदल कर रख दिया है। पाकिस्तान ने डीएलएस मेथड से वह मैच तो जीत लिया। लेकिन, अब पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की टीमें आठ मैच खेलने के बाद चार जीत और 04 ही हार के साथ अंक तालिका में चौथे और 5वें स्थान पर हैं। लीग मैच में टीमों का अभी तक एक-एक मैच ओर बाकी है।

क्या भारत-पाकिस्तान का होगा फाइनल?

आपको बताते चलें कि दुनिया भर के तमाम क्रिकेट फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच का इंतजार कर रहे हैं। तो उन सभी फैंस के लिए अच्छी खबर यह है कि अभी भी भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमों के बीच फाइनल मैच खेला जा सकता है। लेकिन यह काफी ज्यादा पेचीदा आंकड़ों के बाद ही संभव हो सकता है। असल में यदि भारतीय टीम आज का मैच साउथ अफ्रीका से हार जाती है और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका अपना आखिरी लीग मैच भी जीत लेती है।

तब जाकर टीम इंडिया सेमीफाइनल में दूसरे नंबर के साथ प्रवेश करने वाली टीम बनेगी। जिसका मैच तीन नंबर रहने वाली संभावित ऑस्ट्रेलिया के साथ सेमीफाइनल होगा। तो वहीं पाकिस्तान की टीम अगला मैच बहुत बड़े मार्जिन से जीते तो पाकिस्तान चौथे नंबर के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी और वह दक्षिण अफ्रीका के साथ अपना सेमीफाइनल खेलेगी। लिहाजा दोनों टीम यदि अपना-अपना सेमीफाइनल जीत लेती है, तो फिर फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच एक बार फिर से आमना-सामना हो सकता है।

अफगानिस्तान भी है रेस में

गौरतलब है कि इस बार सबसे अंडररेटेड टीम अफगानिस्तान भी सेमीफाइनल की दौड़ में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से आगे हैं। बता दें कि अफगानिस्तान की टीम ने अपने 07 मैच में चार मुकाबलों में जीत दर्ज की है। यदि अफगानिस्तान 8वां और 9वां मैच भी जीत जाती है। तो वह सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली टीम बन जाएगी। लेकिन, अफगानिस्तान के अगले दोनों मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ ही होने वाले हैं। दूसरी और पाकिस्तान का आखिरी लीग मैच इंग्लैंड के खिलाफ होने वाला है। इन सब के चलते सेमीफाइनल वाले सभी समीकरण कई देशों के क्रिकेट फैंस के होश उड़ा रहे हैं।



Tags:    

Similar News