World Cup 2023 Team India Squad: राहुल और सूर्यकुमार की जगह अभी भी पक्की नहीं, इन दो खिलाड़ियों की चमक सकती है किस्मत

World Cup 2023 Team India Squad: मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान टीम इंडिया के सदस्यों के नाम का ऐलान किया।

Update:2023-09-06 08:43 IST
World Cup 2023 Team India Squad (photo: social media )

World Cup 2023 Team India Squad: भारत में इस साल होने वाले वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। टीम में सात बल्लेबाजों,चार गेंदबाजों और चार ऑलराउंडर को शामिल किया गया है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर और टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान टीम इंडिया के सदस्यों के नाम का ऐलान किया। हालांकि कुछ खिलाड़ियों को टीम में शामिल करने और कुछ खिलाड़ियों को जगह न देने के मुद्दे पर सवाल भी उठाए जा रहे हैं। टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को भी शामिल किया गया है।

राहुल को एशिया कप की भारतीय टीम में भी जगह मिली है मगर उन्होंने अभी तक एक भी मैच नहीं खेला है। चोट लगने के बाद मैदान में अभी तक उनकी वापसी नहीं हो सकी है। दूसरी ओर टीम इंडिया में शामिल किए गए सूर्यकुमार यादव का वनडे मैचों में रिकॉर्ड काफी खराब रहा है। बीसीसीआई की ओर से टीम इंडिया का ऐलान तो जरूर कर दिया गया है मगर अभी भी 28 सितंबर तक टीम में बदलाव किया जा सकता है। ऐसे में इन दोनों खिलाड़ियों की जगह अभी भी पक्की नहीं मानी जा रही है।

28 सितंबर तक हो सकता है फेरबदल

दरअसल इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने वाले 10 देशों के लिए टीम घोषित करने की डेडलाइन 5 सितंबर तय की गई थी। बीसीसीआई की ओर से डेडलाइन के आखिरी दिन टीम इंडिया का ऐलान किया गया। अन्य देशों की टीमें पहले ही घोषित की जा चुकी हैं। वैसे आईसीसी की ओर से टीमों में बदलाव करने का मौका भी दिया गया है। टीम में बदलाव के लिए आईसीसी की ओर से 28 सितंबर की डेडलाइन तय की गई है।

इसका मतलब साफ है कि आईसीसी की इजाजत लिए बिना कोई भी देश 28 सितंबर तक अपनी टीम में फेरबदल कर सकता है। यहां तक कि पूरी टीम भी बदली जा सकती है। इसके बाद आईसीसी की मंजूरी के बिना टीम में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता। यही कारण है कि अभी भी टीम इंडिया में बदलाव की संभावना जताई जा रही है।

इन मैचों के बाद हो सकता है बदलाव

टीम इंडिया इन दिनों एशिया कप में हिस्सा ले रही है। टीम ने अभी तक पाकिस्तान और नेपाल की टीमों के खिलाफ मैच खेला है मगर दोनों मैच में बारिश ने खलनायक की भूमिका निभाई थी। बारिश के कारण दोनों मैचों में दोनों पारियां नहीं खेली जा सकीं। हालांकि टीम इंडिया सुपर 4 में पहुंचने में कामयाब रही है।

एशिया कप के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट के पास अभी भी खिलाड़ियों को आजमाने का मौका बना हुआ है। ऐसी स्थिति में यदि केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके तो टीम में बदलाव की संभावना बनी हुई है।

इन दो खिलाड़ियों की चमक सकती है किस्मत

यदि टीम इंडिया में बदलाव किया जाता है तो दो खिलाड़ियों की किस्मत चमकने की संभावना जताई जा रही है। सूर्यकुमार यादव की जगह तिलक वर्मा की टीम में एंट्री हो सकती है। तिलक वर्मा ने आईपीएल और हाल में खेली गई वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करके सबका दिल जीता था।

दूसरी ओर केएल राहुल की जगह संजू सैमसन को टीम में शामिल किया जा सकता है। एशिया कप की टीम में संजू सैमसन को रिजर्व खिलाड़ी के रूप में शामिल किया गया है। ऐसे में उनकी किस्मत भी चमक सकती है। किसी दूसरे प्लेयर के चोटिल होने या अच्छा प्रदर्शन न कर पाने की स्थिति में और भी बदलाव किए जा सकते हैं।

विश्व कप के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव।

पांच अक्टूबर को होगी विश्व कप की शुरुआत

इस बार विश्व कप की शुरुआत 5 अक्टूबर को होने वाली है। ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। पिछले वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने न्यूजीलैंड को हरा दिया था। विश्व कप का फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा। विश्व कप के दौरान 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होने वाली है जिसका क्रिकेट फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

इस बार विश्व कप के दौरान भारतीय टीम को पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम का मुकाबला करना है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच भिड़ंत 8 अक्टूबर को होगी। टीम इंडिया को अपना आखिरी मैच 12 नवंबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है।

Tags:    

Similar News