IND vs AUS 1st Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 321/7, 144 रनों की हुई बढ़त

IND vs AUS 1st Test: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच का आज दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। दूसरे दिन के खेल समाप्ति तक भारत ने सात विकेट के नुकसान पर 321 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर रविंद्र जडेजा (66*) और अक्षर पटेल (52*) रन बनाकर खेल रहे है।

Written By :  Suryakant Soni
Update:2023-02-10 12:00 IST

IND vs AUS 1st Test

IND vs AUS 1st Test: टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच का आज दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। दूसरे दिन के खेल समाप्ति तक भारत ने सात विकेट के नुकसान पर 321 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर रविंद्र जडेजा (66*) और अक्षर पटेल (52*) रन बनाकर खेल रहे है। टीम इंडिया के पास पहली पारी के आधार पर अब तक कुल बढ़त 144 रनों की हो गई है। एक समय भारतीय टीम पांच विकेट गंवाकर संकट में आ गई थी। उसके बाद रविंद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम की वापसी करवाई। जडेजा ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए अब तक 81 रनों की साझेदारी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस मैच में पहला टेस्ट खेल रहे टॉड मर्फी ने पांच विकेट चटकाए।

मैच में दोनों टीमें इस प्रकार:

भारत: रोहित शर्मा (कप्‍तान), केएल राहुल, चेतेश्‍वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्‍मद शमी और मोहम्‍मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड।

Live Updates
2023-02-10 11:38 GMT

IND vs AUS 1st Test: दूसरे दिन का खेल खत्म, भारत का स्कोर 321/7, 144 रनों की हुई बढ़त

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच का आज दूसरे दिन का खेल खत्म हो गया है। दूसरे दिन के खेल समाप्ति तक भारत ने सात विकेट के नुकसान पर 321 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर रविंद्र जडेजा (66*) और अक्षर पटेल (52*) रन बनाकर खेल रहे है। टीम इंडिया के पास पहली पारी के आधार पर अब तक कुल बढ़त 144 रनों की हो गई है। एक समय भारतीय टीम पांच विकेट गंवाकर संकट में आ गई थी। उसके बाद रविंद्र जडेजा ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए टीम की वापसी करवाई। जडेजा ने अक्षर पटेल के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए अब तक 81 रनों की साझेदारी कर ली है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस मैच में पहला टेस्ट खेल रहे टॉड मर्फी ने पांच विकेट चटकाए।    

2023-02-10 10:40 GMT

IND vs AUS 1st Test Day 2 Live: जडेजा और अक्षर पटेल की जोड़ी क्रीज पर मौजूद, 100 ओवर के बाद स्कोर 287/7

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच का आज दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में सिर्फ 177 रन बनाए। टीम इंडिया ने 90 ओवर के खेल समाप्ति तक सात विकेट के नुकसान पर 287 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर कप्तान रविंद्र जडेजा 57 रन और अक्षर पटेल 28 रन बनाकर खेल रहे हैं। अभी भारत पहले पारी में अब तक 111 रनों की बढ़त बना ली हैं। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में शानदार शतक जड़ा। यह रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का 9वां शतक हो गया। हिटमैन ने कप्तान के रूप में टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक जड़ा हैं। 

2023-02-10 09:51 GMT

IND vs AUS 1st Test Day 2 Live: जडेजा और अक्षर पटेल की जोड़ी क्रीज पर मौजूद, 90 ओवर के बाद स्कोर 250/7

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच का आज दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में सिर्फ 177 रन बनाए। टीम इंडिया ने 90 ओवर के खेल समाप्ति तक सात विकेट के नुकसान पर 250 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर कप्तान रविंद्र जडेजा 45 रन और अक्षर पटेल 2 रन बनाकर खेल रहे हैं। अभी भारत पहले पारी में अब तक 74 रनों की बढ़त बना ली हैं। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में शानदार शतक जड़ा। यह रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का 9वां शतक हो गया। हिटमैन ने कप्तान के रूप में टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक जड़ा हैं।  

2023-02-10 08:24 GMT

IND vs AUS 1st Test Day 2 Live: रोहित शर्मा ने जड़ा 9वां टेस्ट शतक, 75 ओवर के बाद स्कोर 213/5

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच का आज दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में सिर्फ 177 रन बनाए। टीम इंडिया ने 65 ओवर के खेल समाप्ति तक पांच विकेट के नुकसान पर 187 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर कप्तान रोहित शर्मा 111 रन और रविंद्र जडेजा 28 रन बनाकर खेल रहे हैं। अभी भारत पहले पारी में अब तक 36 रनों की बढ़त बना ली हैं। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इस मैच में शानदार शतक जड़ा। यह रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का 9वां शतक हो गया। हिटमैन ने कप्तान के रूप में टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक जड़ा हैं। 

2023-02-10 07:36 GMT

IND vs AUS 1st Test Day 2 Live: रोहित शर्मा ने जड़ा 9वां टेस्ट शतक, 65 ओवर के बाद स्कोर 187/5

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच का आज दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में सिर्फ 177 रन बनाए। टीम इंडिया ने 65 ओवर के खेल समाप्ति तक पांच विकेट के नुकसान पर 187 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर कप्तान रोहित शर्मा 102 रन और रविंद्र जडेजा 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। अभी भारत पहले पारी में अब तक 10 रनों की बढ़त बना ली हैं। टीम इंडिया के कापतन रोहित शर्मा ने इस मैच में शानदार शतक जड़ा। यह रोहित शर्मा के टेस्ट करियर का 9वां शतक हो गया। हिटमैन ने कप्तान के रूप में टेस्ट क्रिकेट में पहला शतक जड़ा हैं।   

2023-02-10 06:57 GMT

IND vs AUS 1st Test Day 2 Live: भारत को लगा बड़ा झटका, विराट कोहली भी बने टॉड मर्फी के शिकार

ऑस्ट्रेलिया के लिए नागपुर टेस्ट में टॉड मर्फी जबरदस्त लय में लग रहे हैं। अपना पदार्पण टेस्ट मैच खेल रहे टॉड मर्फी ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए भारत के चार बड़े विकेट हासिल किए हैं। मर्फी ने केएल राहुल, आर. अश्विन, पुजारा और कोहली को अपना शिकार बनाया है। इस समय भारत ने अपने चार विकेट गंवा दिए हैं। भारत के कप्तान रोहित शर्मा शतक के बेहद करीब पहुँच चुके हैं। 

2023-02-10 06:30 GMT

IND vs AUS 1st Test Day 2 Live: रोहित-कोहली क्रीज पर मौजूद, लंच तक भारत का स्कोर 151/3

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच का आज दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में सिर्फ 177 रन बनाए। भारतीय टीम ने इसके जवाब में शानदार शुरुआत की है। टीम इंडिया ने 52 ओवर के खेल समाप्ति तक तीन विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर कप्तान रोहित शर्मा 85 रन और विराट कोहली 12 रन बनाकर खेल रहे हैं। अभी भारत पहले पारी में ऑस्ट्रेलिया से 26 रन पीछे हैं। दूसरे दिन की शुरुआत से लंच तक टीम इंडिया ने दो विकेट गंवा दिए हैं।  

2023-02-10 05:41 GMT

IND vs AUS 1st Test Day 2 Live: भारत को लगा तीसरा झटका, पुजारा 7 रन बनाकर लौटे पवेलियन

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच का आज दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में सिर्फ 177 रन बनाए। भारतीय टीम ने इसके जवाब में शानदार शुरुआत की है। टीम इंडिया ने 45 ओवर के खेल समाप्ति तक तीन विकेट के नुकसान पर 135 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर कप्तान रोहित शर्मा 81 रन और विराट कोहली बिना रन बनाकर खेल रहे हैं। अभी भारत पहले पारी में ऑस्ट्रेलिया से 42 रन पीछे हैं। 

2023-02-10 04:46 GMT

IND vs AUS 1st Test Day 2 Live: रोहित -अश्विन ने की दमदार शुरुआत, 35 ओवर के बाद स्कोर 115/1

टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट मैच का आज दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है। पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में सिर्फ 177 रन बनाए। भारतीय टीम ने इसके जवाब में शानदार शुरुआत की है। टीम इंडिया ने 35 ओवर के खेल समाप्ति तक एक विकेट के नुकसान पर 115 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर कप्तान रोहित शर्मा 72 रन और आर. अश्विन 21 रन बनाकर खेल रहे हैं। अभी भारत पहले पारी में ऑस्ट्रेलिया से 62 रन पीछे हैं। 

Tags:    

Similar News