IND vs AUS 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में खेला गया। नागपुर में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने तीसरे दिन ही जीत दर्ज कर ली। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया को एक पारी और रनों से हार का सामना करना पड़ा। बता दें ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए। इसके जवाब में भारत ने 400 रन का स्कोर खड़ा किया। पहली पारी के आधार पर भारत को 223 रन की बढ़त हासिल हुई थी। ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम अपनी दूसरी पारी में 91 रनों पर ढेर हो गई और मैच पारी और 132 रन से हार गई।दूसरी पारी में भारत की तरफ से अश्विन ने सर्वाधिक पांच विकेट झटके। टीम इंडिया ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली। पांच महीने बाद क्रिकेट में वापसी करने वाले जडेजा के ऑलराउंड प्रदर्शन से भारत को ये बड़ी जीत मिली। जडेजा ने इस मैच की पहली पारी में पांच विकेट लिए थे और दूसरी पारी में दो सफलता हासिल की। जबकि बल्लेबाज़ी में हाथ दिखाते हुए जडेजा ने 70 रनों की शानदार पारी खेली। मैच में दोनों टीमें इस प्रकार: भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड।