IND vs AUS 1st Test: भारतीय स्पिनर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान ऑस्ट्रेलिया टीम को पहली पारी में 177 रनों पर समेट दिया। टीम इंडिया की तरफ से ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इस पारी में सर्वाधिक पांच विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस पारी में मार्नस लाबुसेन ने सर्वाधिक 49 रनों की पारी खेली। इसके जवाब में टीम इंडिया ने नागपुर टेस्ट में शानदार शुरुआत की है। पहले दिन की खेल समाप्ति तक भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 56 रनों नाबाद रहे। इस समय भारत को पहली पारी के आधार पर बढ़त बनाने के लिए 100 रनों की दरकरार है। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); कुछ ऐसा रहा ऑस्ट्रेलिया की पारी का हाल: ऑस्ट्रेलिया की टीम नागपुर टेस्ट के पहले ही दिन बैकफुट पर आ गई है। भारतीय स्पिनर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेहमान टीम को पहली पारी में 177 रनों पर समेट दिया। टीम इंडिया की तरफ से ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने इस पारी में सर्वाधिक पांच विकेट लिए। वहीं स्पिनर आर. अश्विन ने तीन सफलता हासिल की। जबकि शमी और सिराज को एक-एक विकेट मिला। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस पारी में मार्नस लाबुसेन ने सर्वाधिक 49 रनों की पारी खेली। सूर्यकुमार यादव और केएस भरत का ने किया डेब्यू: नागपुर टेस्ट मैच सूर्यकुमार यादव और केएस भरत के लिए बहुत ख़ास बन गया है। ये दोनों खिलाड़ी पहली बार लाल बॉल क्रिकेट के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बन रहे हैं। सूर्यकुमार यादव और भरत टीम इंडिया की बल्लेबाज़ी को मिडिल ऑर्डर में मजबूती प्रदान करेंगे। बता दें ऋषभ पंत की जगह केएस भरत को विकेटकीपर चुना गया है। जबकि सूर्यकुमार यादव को चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह टीम में शामिल किया गया हैं। आज के मैच में दोनों टीमें इस प्रकार:भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएस भरत, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज।ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड।