Ind vs Aus ODI Match: 27 साल बाद जीता भारत ने मोहाली, फर्स्ट टाइम इंडिया तीनों फॉर्मेट में बनी नंबर वन
जल्द आया स्पिनर
पहला विकेट तेज गेंदबाज हासिल करने के बाद आस्ट्रेलियाई बल्ले अब अच्छे से तेज गेंदबाज को खेल रहे हैं। इसको देखते हुए भारतीय कप्तान राहुल ने एक ओर से स्पिनर को लगा दिया है। अश्नवनी ने पहला ओवर फेका है। दूसरे छोर से तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी कर रहे हैं। ठाकुर दूसरा ओवर फेक रहे हैं।
टीम इंडिया की कसी गेंदबाजी
टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने शानदार शुरुआत की है। जसप्रीत बुमराह ने 5 ओवर में 2 मेडन ओवर फेंके हैं। मोहम्मद शमी ने 1 विकेट झटका है। 8 ओवर में कंगारू टीम से महज 31 रन बनाए हैं।
संभलकर खेल रहा आस्ट्रेलिया
पहला विकेट जल्दी खोने के बाद स्मिथ और वार्नर अपनी टीम की पारी को संभाल रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाज कोई जल्दबाजी के मूड नहीं है और भारतीय पेसर बैट्ररी का सामना कर रहे हैं। स्मिथ 11 रन पर और वार्नर 5 रन पर खेल रहे हैं।
मोहम्मद शमी ने दिया ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका
टीम इंडिया के गेंदबाज मोहम्मद शमी मैच में शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। शामी पहले ही ओवर में आस्ट्रेलियाई ओपनर मिचेल मार्श को पवेलियन की राह दिखा दी है।
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग- XI
डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, स्टीवन स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एडम जम्पा शामिल हैं।
भारत की प्लेइंग-XI
शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी शामिल हैं।