IND vs BAN Match Highlights: टी-20 विश्वकप में टीम इंडिया की रोमांचक जीत, बांग्लादेश को 5 रनों से हराया
IND vs BAN T20 Live: टीम इंडिया का तीसरा विकेट गिरा, सूर्यकुमार यादव 30 रन बनाकर आउट
टीम इंडिया की तरफ से केएल राहुल के बाद सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेली। बुधवार को आईसीसी की ताज़ा रैंकिंग में दुनिया के एक नंबर टी-20 बल्लेबाज़ बने सूर्यकुमार यादव ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाए। इसके बाद वो भी शाकिब अल हसन का शिकार बन गए। अब क्रीज पर विराट कोहली और हार्दिक पंड्या मौजूद है।
IND vs BAN T20 Live: विराट-सूर्याकुमार क्रीज पर मौजूद, 10 ओवर के बाद स्कोर 86/2
टीम इंडिया ने पॉवरप्ले के बाद तेज़ी से रन बनाए हैं। इसमें ओपनर केएल राहुल का बड़ा योगदान रहा। राहुल ने रोहित शर्मा के आउट होने के बाद उन्होंने तेज़ी से रन बनाए और 31 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली। इसमें उन्होंने तीन चौके और चार छक्के जड़े। लेकिन वो 10वें ओवर में शाकिब अल हसन का शिकार बन गए। भारतीय टीम का 10 ओवर के बाद स्कोर दो विकेट के नुकसान पार 86 रन हो गया है। अभी क्रीज पर विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव मौजूद है।
IND vs BAN T20 Live: टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका, केएल राहुल 50 रन बनाकर वापस पवेलियन लौटे
पिछले तीन मैचों में अपनी फॉर्म के लिए जूझ रहे केएल राहुल ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद उन्होंने तेज़ी से रन बनाए और 31 गेंदों पर 50 रन की पारी खेली। इसमें उन्होंने तीन चौके और चार छक्के जड़े। लेकिन इसके बाद अगली ही गेंद पर वो शाकिब अल हसन का शिकार बन गए।
IND vs BAN T20 Live: विराट-राहुल पर टीम इंडिया का दारोमदार, 6 ओवर के बाद स्कोर 37/1
भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले छह ओवर में बेहद धीमी शुरुआत की। टीम इंडिया को चौथे ओवर में तगड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इसके बाद राहुल और कोहली ने कुछ अच्छे शॉट लगाए। पावरप्ले की समाप्ति तक भारतीय टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 37 रन बना लिए हैं।
IND vs BAN T20 Live: टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, कप्तान रोहित शर्मा 2 रन बनाकर आउट
टीम इंडिया को चौथे ओवर में तगड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा सिर्फ दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। बांग्लादेशी गेंदबाज़ हसन महमूद की गेंद पर रोहित शर्मा का यासिर अली ने कैच पकड़ा। टीम इंडिया की इस अहम मुकाबले में यह बेहद ही धीमी शुरुआत मानी जा रही है। कप्तान रोहित शर्मा ने आठ गेंदों पर सिर्फ दो रन बनाए। पहली गेंद से ही रोहित इस मैच में बांग्लादेशी गेंदबाज़ों से परेशान दिखाई दिए।
IND vs BAN T20 Live: टीम इंडिया की धीमी शुरुआत, 3 ओवर के बाद स्कोर 11/0
बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। टीम इंडिया की तरफ से इस मैच में एक बार फिर रोहित शर्मा और केएल राहुल की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर उतरी। पहले तीन ओवर में बांग्लादेशी गेंदबाज़ों ने सटीक लाइन-लेंथ से गेंदबाज़ी की। तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर बिना विकेट के नुकसान पर 11 रन हो गया। इस समय केएल राहुल आठ रन और रोहित शर्मा 2 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।