IND Vs ENG: दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत मजबूत स्थिति में ,राहुल-रोहित ने की दमदार बल्लेबाजी
IND Vs ENG Test Series: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने 3 विकेट पर 276 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है।;
IND Vs ENG Test Series: इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत ने 3 विकेट पर 276 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया मगर भारत की ओर से रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने मजबूत शुरुआत करके रूट के अरमानों पर पानी फेर दिया।
पहले दिन के खेल के दौरान लोकेश राहुल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बनाए और वह अभी भी नाबाद हैं।।भारत के दूसरे सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने भी शानदार 83 रन बनाकर भारत को मजबूती प्रदान की।
राहुल ने जड़ा शानदार शतक
लॉर्ड्स के मैदान पर खेले जा रहे इस मुकाबले में राहुल ने तीन साल बाद शतक लगाकर इंग्लैंड के गेंदबाजों को मुंहतोड़ जवाब दिया। राहुल लॉर्ड्स के मैदान में शतक जड़ने वाले 10वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। हाल के दिनों में राहुल शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और पिछली पारियों के दौरान भी उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की है। राहुल ने इससे पहले 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ा था। तब राहुल ने शानदार 149 रन बनाए थे।
लॉर्ड्स के मैदान पर शतक जमाना काफी गौरवपूर्ण माना जाता है और यहां अभी तक भारतीय बल्लेबाज 12 शतक जड़ चुके हैं। भारत की ओर से दिलीप वेंगसरकर ने इस मैदान पर तीन शतक जड़े हैं। इस मैदान पर शतक जड़ने वालों का नाम ऑनर बोर्ड पर दर्ज किया जाता है। अब इस बोर्ड पर लोकेश राहुल ने भी अपना नाम दर्ज करा लिया है। इस मैदान पर सात साल बाद किसी भारतीय बल्लेबाज ने शतक जड़ा है। इससे पहले 2014 में अजिंक्य रहाणे ने लॉर्ड्स में शतक बनाया था।
शतक पूरा नहीं कर सके रोहित
राहुल के अलावा रोहित शर्मा ने भारत की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए 83 रन बनाए। रोहित को एंडरसन ने क्लीन बोल्ड किया। रोहित ने लॉर्ड्स के मैदान पर अपने टेस्ट करियर की 13वीं हाफ सेंचुरी बनाई। रोहित ने राहुल के साथ मिलकर लगातार दूसरे टेस्ट में 50 से ज्यादा रन की साझेदारी की। इससे पहले नॉटिंघम मैं खेले गए पहले टेस्ट मैच के दौरान भी दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 97 रनों की साझेदारी की थी।
रोहित शर्मा शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने सैम करन के एक ओवर में चार चौके जड़कर अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। उन्होंने सैम के ओवर की पहली, दूसरी, चौथी और पांचवी गेंद पर चौके लगाकर एक ही ओवर में 16 रन बटोरे।
रोहित ने इस साल 600 रन पूरे किए
रोहित जिस अंदाज में बैटिंग कर रहे थे, उससे लग रहा था कि वह अपना शतक बनाने में कामयाब होंगे मगर 83 रनों पर एंडरसन ने उन्हें अपना शिकार बनाया। रोहित ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में 600 रन पूरे कर लिए हैं। यह कामयाबी हासिल करने वाले वे पहले भारतीय बल्लेबाज हैं। रोहित और राहुल ने पहले विकेट के लिए भारत की ओर से 126 रनों की पार्टनरशिप की। दोनों बल्लेबाजों के अंदाज से इंग्लैंड के गेंदबाज काफी निराश दिख रहे थे मगर आखिरकार एंडरसन इस जोड़ी को तोड़ने में कामयाब हुए।
फिर विफल साबित हुए पुजारा
टेस्ट क्रिकेट के माहिर बल्लेबाज माने जाने वाले चेतेश्वर पुजारा एक बार फिर विफल साबित हुए। उन्हें 9 रनों के स्कोर पर एंडरसन ने जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराया। एंडरसन ने पुजारा को नवीं बार अपना शिकार बनाया। पुजारा के आउट होने के बाद मैदान में उतरे कप्तान विराट कोहली अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे मगर वह भी 42 रनों के स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें ओली रॉबिंसन ने जो रूट के हाथों कैच कराया। आउट होने से पहले कोहली ने राहुल के साथ तीसरे विकेट के लिए 117 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की।
भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव
भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच के दौरान प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव के साथ मैदान में उतरी है। भारत के चोटिल गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की जगह टीम में ईशांत शर्मा को मौका दिया गया है। पहले रविचंद्रन अश्विन को टीम में शामिल किए जाने की चर्चा थी मगर कप्तान विराट कोहली ने अश्विन की अपेक्षा भी ईशांत पर भरोसा दिखाया है। दूसरी ओर इंग्लैंड की टीम में तीन बदलाव किए गए हैं। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड चोटिल होने के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। पहले एंडरसन के खेलने पर भी संदेह जताया जा रहा था मगर एंडरसन फिट होकर एक बार फिर इंग्लैंड की ओर से तेज गेंदबाजी की कमान संभाल रहे हैं।
दोस्तों देश और दुनिया की खबरों को तेजी से जानने के लिए बने रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलो करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।