IND vs IRE: आयरलैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का ऐलान, हार्दिक के हाथ टीम की कमान, इस दिग्गज को टीम में जगह
IND vs IRE Series: भारतीय टीम को 26 जून से आयरलैंड के विरुद्ध दो टी20 मैच की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम का ऐलान बीसीसीआई ने कर दिया है। टीम की कमान हार्दिक पांड्या को दी गई है।;
IND vs IRE Series: भारतीय टीम को 26 जून से आयरलैंड के विरुद्ध दो टी20 मैच की सीरीज खेलनी है। जिसके लिए टीम का ऐलान बीसीसीआई ने कर दिया है। जिस टीम की कमान IPL में गुजरात की चैंपियन टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या को दी गई है। भुवनेश्वर कुमार को टीम का उपकप्तान नियुक्त किया गया है। साथ ही टीम में राजस्थान की आइपीएल की उपविजेता टीम के कप्तान विकेटकीपर और बल्लेबाज संजू सैमसन की वापसी देखने को मिली है। साथ ही हैदराबाद के दिग्गज बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को भी टीम में मौका मिला है।
आयरलैंड में 26 जून से शुरु होने वाली इस सीरीज के दौरान ही भारत की टीम इंग्लैंड दौरे पर होगी। इसलिए इस टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जैसे तमाम दिग्गज खिलाड़ियों के नाम नहीं हैं। इतना ही नहीं दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत भी उस वक्त टीम इंडिया के साथ इंग्लैंड दौरे पर ही होंगे। इसलिए उनका नाम भी इस टीम में शामिल नहीं है।
राहुल त्रिपाठी और सैमसन को मौका
आईपीएल 2022 में राहुल त्रिपाठी ने बल्ले से कमाल का खेल दिखाया था, पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चयनकर्ताओं ने नजर अंदाज कर दिया था। लेकिन अब राहुल त्रिपाठी को आयरलैंड के खिलाफ उनका पहला टीम में शामिल होने का मौका मिल गया है। वहीं विकेटकीपर और बल्लेबाज संजू सैमसन की भी टीम में फिर से वापसी देखने को मिली है, वह अकेले ही विपक्षी टीम को धूल चटाने का दम रखते हैं। इस 17 सदस्यीय टीम में युवा खिलाड़ियों को भरपूर मौका मिला है। अब देखने वाली बात होगी कि कौन इसका कितना फायदा उठा पाता है।
यह होगी भारतीय क्रिकेट टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार (उपकप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आर बिश्नोई, हर्षल पटेल , अवेश खान, अर्शदीप सिंह और उमरान मलिक।