IND vs NZ: कहां देखें भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज, जानें शेड्यूल, playing XI
IND vs NZ 1st Test: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। जिसका पहला मुकाबला दोनों टीमों के बीच 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच बेंगलुरु में होगा।
IND vs NZ Test Series Live Streaming Playing XI Pitch Report
हाल ही में खेले गए भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के बाद अब टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेला जाएगा। बांग्लादेश को 2-0 से हराने के बाद अब टीम इंडिया के सामने न्यूजीलैंड की चुनौती है। टीम इंडिया के लिए भारत-ऑस्ट्रेलिया बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले न्यूजीलैंड सीरीज बेहद अहम होने वाली है। भारत-न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज 16 अक्टूबर से हो रहा है। इस समय भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है। ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हराकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप प्वॉइंट्स टेबल में अपनी स्थिति को बरकरार रखना चाहेगी।
कहां देखें भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट 16 अक्टूबर से 20 अक्टूबर के बीच बैंगलुरु में होगा। भारतीय समयनुसार मुकाबला सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। जबकि न्यूजीलैंड के समयानुसार मुकाबला शाम 5 बजे से शुरू होगा।
कहां देखें लाइव ब्रॉडकास्टिंग और स्ट्रीमिंग (Ind vs Nz Live Streaming Broadcasting)
भारत बनाम न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज की लाइव ब्रॉडकास्टिंग स्पोर्ट्स18 नेटवर्क चैनलों पर होगा। इसके अलावा फैंस इन मुकाबले को जियो सिनेमा एप और साइट पर लाइव स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगा। न्यूजीलैंड में लाइव ब्रॉडकास्ट स्काई स्पोर्ट्स पर होगा।
न्यूजीलैंड सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड- (Ind vs NZ 1st Test Match New Zealand Squad):
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह (उप कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप।
रिजर्व प्लेयर्स: हर्षित राणा, मयंक यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और नीतीश कुमार रेड्डी
भारत दौरे के लिए न्यूजीलैंड का स्क्वॉड- (Ind vs Nz 1st Test Match India Squad):
टॉम लैथम (कप्तान), रचिन रवींद्र, टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (केवल पहला टेस्ट), मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, मैट हेनरी, डेरिल मिशेल, विल ओ'रूर्के, अजाज पटेल, ग्लेन फिलिप्स, मिशेल सैंटनर, बेन सियर्स, ईश सोढ़ी (केवल दूसरा और तीसरा टेस्ट), टिम साउदी, केन विलियमसन और विल यंग।