IND vs NZ 2nd Test Live: मुंबई टेस्ट का दूसरे दिन का खेल सामाप्त, टीम इंडिया ने बिना नुकसान के बनाए 69 रन
IND vs NZ 2nd Test Live: भारत बनाम न्यूजीलैंड के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन की शुरुआत हो गया है। मैच का लाइव स्टोर जानने के लिए बने रहे News Track के साथ...
IND vs NZ 2nd Test Live: भारत- न्यूजीलैंड का आज (04 दिसंबर) दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन (India vs New Zealand second test Day 2 ) है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium Mumbai) में भारत 350 प्लस का स्कोर का खड़ा करने का लक्ष्य बना रहा है। टेस्ट के पहले दिन सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल 120 रन पर नाबाद रहे। अब देखना होगा कि क्या मयंक 150 रन या दोहरा शतक बनाने में कामयाब होते है या नहीं। भारत बनाम न्यूजीलैंड के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का लाइव स्टोर जानने के लिए बने रहे News Track के साथ...
टीम इंडिया मुंबई टेस्ट मैच की दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए बेहतरीन शुरुआत की है। सलामी बल्लेबाज मंयक अग्रवाल 38 रन बनाकर खेल रहे हैं, वहीं शुभमन गिल की जगह चेतेश्वर पुजारा बल्लेबाजी करने के लिए उतरे। चेतेश्वर पुजारा 29 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत ने 21 ओवर में बिना किसी नुकसान के 69-0 रन बनाए हैं।
न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम 62 रनों पर ऑल आउट हो गई। विलियम सोमरविले को अश्विन और काइल जैमिसन को अक्षर पटेल ने आउट करके न्यूज़ीलैंड की पहली पारी को समाप्त किया। भारतीय टीम को पहली पारी में 263 रनों की बढ़त हालिस है।
न्यूज़ीलैंड ने अपना आठवा विकेट गिरा। अश्विन ने टॉम ब्लंडेल को उनके निजी स्कोर 8 रन पर पुजारा के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा। जिसके दो गेंद बाद ही टिम साउदी जीरो रन बनाकर आउट हो गए। न्यूज़ीलैंड ने आठ विकेट के नुकसान पर 60-8 रन बनाए हैं। जिसके बाद भारतीय टीम को पहली पारी में 265 रनों की बढ़त हासिल है।
न्यूजीलैंड के 6 विकेट गिए
भारतीय टीम के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की है। रविचंद्रन अश्विन ने हेनरी निकोल्स को क्लीन बोल्ड कर न्यूजीलैंड का 5वां विकेट झटका, वहीं जयंत यादव ने रचिन रवींद्र को विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया।
न्यूजीलैंड का चौथा विकेट गिरा
भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड के 4 अहम विकेट चटकाकर खेल में वापसी की है। कीवी टीम का चौथा विकेट अक्षर पटेल के नाम रहा। अक्षर ने डेरिल मिशेल को LBW किया और मैदान के बाहर कर दिया।
रॉस टेलर बोल्ड
कीवी टीम के खिलाफ मोहम्मद सिराज कमाल की गेंदबाज करते हुए नजर आ रहे है। उन्होंने पहले दो सलामी को आउट करने के बाद रॉस टेलर को बोल्ड कर दिया है। इस तरह टेलर एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
मोहम्मद सिराज ने कीवी टीम के दो अहम बल्लेबाजों का विकेट लिया है। विल यंग को रन पर आउट करते के एक ही ओवर में टॉम लैथम का विकेट लपक लिया। इस तरह लैथम 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
कीवी टीम का पहला विकेट गिरा
न्यूजीलैंड की पहली पारी शुरू हो गई है। तीसरे ओवर में मोहम्मद सिराज ने विल यंग का विकेट झटक लिया।
भारत ने कीवी टीम को दिया 326 रनों का लक्ष्य
एजाज पटेल ने मो. सिराज का विकेट लेते हुए भारतीय टीम को 325 रन पर रोक दिया है। भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने सभी विकेट गंवाते हुए 325 रन बनाए हैं। अब कीवी टीम को भारत को मात देने के लिए 326 का लक्ष्य हासिल करना होगा।