IND vs NZ 2nd Test Live: मुंबई टेस्ट का दूसरे दिन का खेल सामाप्त, टीम इंडिया ने बिना नुकसान के बनाए 69 रन
अक्षर पटेल के आउट होने के बाद मैदान में उमेश यादव उतरे हैं। उमेश यादव के साथ जयंत यादव क्रीज पर बने हुए हैं।
भारत का स्कोर: 321/8
ओवर: 109
अक्षर पटेल आउट
भारत का 8वां विकेट गिर गया है। एजाज पटेल ने भारतीय टीम के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल को 52 रन पर रोक दिया। बता दें कि एजाज ने भारतीय टीम के 8 अहम विकेट लिए हैं।
अक्षर पटेल का पहला टेस्ट फिफ्टी
भारतीय टीम के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने अपने टेस्ट करियर का पहला अर्धशतक पूरा किया है। अक्षर के अर्धशतक के बाद भारत ने जैसे-तैसे 300 रन का स्कोर पूरा कर लिया है।
मयंक अग्रवाल आउट
भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने शानदार पारी खेली है। उन्होंने 311 गेदों में 150 रनों की जबदर्स्त पारी खेली है। एजाज पटेल ने मयंक अग्रवाल को टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट कराकर मैदान से बाहर किया।
लंच ब्रेक
भारत के लिए टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत काफी खराब रहा। मैच के शुरू होते ही भारतीय टीम ने अपने 2 विकेट गंवा दिए। वहींं मैदान मयंक और अक्षर टीम की बागडोर संभाले हुए हैं। लंच ब्रेक से पहले भारत अपने 6 विकेट गंवाकर 98 ओवर में 285 रन बनाए हैं।
6 विकेट खोने के बाद भारत धीमी रफ्तार के साथ आगे बढ़ रहा है। मैदान में मयंक अग्रवाल 135 रनों की नाबाद पारी खेल रहे है। वहीं उनका साथ देने के लिए अक्षर पटेल (22) मैदान में टिके हुए हैं।
भारत का स्कोर: 260/6
ओवर: 86
मुंबई टेस्ट मैच के दूसरे दिन की शुरुआत भारत के लिए खराब रहा है। मैच की शुरुआत में ही भारत के दो विकेट गिर गए हैं। साहा और अश्विन एजाज के हाथों आउट हो गए है। साहा ने 62 गेंदों में 27 रनों की पारी खेलते हुए LBW हुए। वहीं साहा के बाद क्रीज पर आए आर. अश्विन बिना रन बनाए पवेलिन लौट गए। दो विकेट गंवाने के बाद अक्षर पटेल मैदान पर उतरे हैं।
भारत का स्कोर: 244/6
ओवर: 79
भारत को गिरा दो विकेट
भारत बनाम न्यूजीलैंड के दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन की शुरुआत हो गया है। मैच की शुरुआत होते ही भारतीय टीम को करारा झटका लगा है। भारत के दो विकेट गिर गए हैं। एजाज पटेल ने रिद्धिमान साहा और आर अश्विन का विकेट लपका है।