IND vs NZ 3rd Odi: टीम इंडिया ने न्यूज़ीलैंड को लगातार तीसरे वनडे मैच में भी हरा दिया। इंदौर के होल्कर स्टेडियम में भारत ने एक बार फिर बड़ी जीत दर्ज की। सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में टीम इंडिया ने 90 रनों से कीवी टीम को मात दी। इसके साथ ही भारत ने इस सीरीज में न्यूज़ीलैंड का 3-0 से सफाया कर दिया। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम को 386 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में कीवी टीम 295 रन ही बना पाई। भारत की तरफ से इस मैच में शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने धुआंधार पारी खेलते हुए शतक जमाया। वहीं कीवी टीम की तरफ से डिवॉन कॉन्वेय ने 138 रनों की बड़ी पारी खेली। (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); टीम इंडिया ने किये दो बड़े बदलाव: टीम इंडिया ने तीसरे मैच में दो बड़े बदलाव किये हैं। कप्तान रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज को इस मैच में शामिल नहीं किया है। उनकी जगह उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल को प्लेइंग 11 में जगह दी है। वहीं कीवी टीम भी एक बदलाव के साथ मैदान पर उतरेगी। तेज गेंदबाज शिपली के स्थान पर जैकब डफी को शामिल किया हैं। इंदौर की पिच किसके लिए है फायदेमंद: टीम इंडिया के लिए यह मैदान बहुत ख़ास है। यहां बल्लेबाज़ों के साथ गेंदबाज़ो को भी खूब मदद मिलती है। इस पिच से गेंदबाज़ो को काफी तेज़ उछाल मिलेगा। जिसका फायदा कीवी गेंदबाज़ों को भी मिल सकता है। वहीं इस मैदान पर टीम इंडिया ने एक वनडे मैच में 418 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। ऐसे में बल्लेबाज़ों के लिए यहां भरपूर मौका रहेगा। यहां जो भी कप्तान टॉस जीतेगा वो पहले बल्लेबाज़ी का फैसला कर सकता है।इस प्रकार है दोनों टीमों की प्लेइंग 11: भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और उमरान मलिक।न्यूजीलैंड: फिन एलन, डिवॉन कॉन्वे, हेनरी निकोल्स, डेरेल मिचेल, टॉम लाथम (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, लॉकी फर्ग्यूसन, जैकब डफी और ब्लेयर टिकनर।