IND vs NZ 3rd Test: मुंबई में भारत के सामने लाज बचाने की चुनौती, वानखेड़े में टीम इंडिया का दमदार रिकॉर्ड

IND vs NZ 3rd Test: वैसे वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया की जीत का रिकॉर्ड काफी दमदार रहा है और इस मैदान में भारत ने न्यूजीलैंड की टीम को पिछले टेस्ट मैच के दौरान बुरी तरह हराया था।;

Written By :  Anshuman Tiwari
Update:2024-10-30 10:57 IST

IND vs NZ 3rd Test  (photo: social media )

IND vs NZ 3rd Test: न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला है। न्यूजीलैंड की टीम ने शुरुआती दो टेस्ट मैचों में जीत हासिल करके सीरीज पर पहले ही कब्जा कर लिया है। ऐसे में एक नवंबर से शुरू होने वाले टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया के सामने वानखेड़े स्टेडियम में लाज बचाने की बड़ी चुनौती होगी।

दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टीम तीसरे टेस्ट मैच में भी जीत हासिल करके टीम इंडिया का पूरी तरह सफाया करने की कोशिश करेगी। वैसे वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया की जीत का रिकॉर्ड काफी दमदार रहा है और इस मैदान में भारत ने न्यूजीलैंड की टीम को पिछले टेस्ट मैच के दौरान बुरी तरह हराया था।

पिछले मैच में न्यूजीलैंड पर मिली थी जीत

वानखेड़े स्टेडियम में आखिरी टेस्ट मैच 2021 के दिसम्बर में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही खेला गया था। इस टेस्ट मैच के दौरान टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 372 रनों की बड़ी जीत हासिल की थी। वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया ने 12 वर्षों से कोई टेस्ट मैच नहीं हारा है। इस मैदान पर टीम इंडिया को नवंबर 2012 में आखिरी हार का सामना करना पड़ा था।

उस टेस्ट मैच के दौरान इंग्लैंड ने टीम इंडिया को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी। उसके बाद से टीम इंडिया ने इस मैदान पर कोई भी मैच नहीं हारा है। उस हार के बाद वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया ने तीन टेस्ट मैच खेले हैं और तीनों में जीत हासिल की है। इस दौरान भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज,इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम को हराया है।


वानखेड़े में टीम इंडिया का दमदार रिकॉर्ड

यदि वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया के रिकॉर्ड की बात की जाए तो भारत का यहां पर दमदार रिकार्ड रहा है। भारतीय टीम ने इस मैदान पर कुल 26 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 12 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया को जीत हासिल हुई है। सात टेस्ट मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा है जबकि सात टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं। यदि वानखेड़े में न्यूजीलैंड की टीम के रिकॉर्ड की बात की जाए तो न्यूजीलैंड ने यहां पर तीन टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें दो में हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक टेस्ट मैच ड्रॉ हुआ है।


तीसरे टेस्ट से पहले टिम साउदी का बड़ा बयान

तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत से पूर्व न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अब सभी को यह बात पता चल गई है कि टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में भारत में भी हराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि ऐसा करना आसान नहीं है मगर असंभव भी नहीं है। हमने भारत में ही भारत को हराने का दम दिखाया है। एक इंटरव्यू के दौरान टिम साउदी ने कहा कि वैसे यह काम मुश्किल जरूर है।


हमने भारत को भारत में हराने का दम दिखाया

उन्होंने कहा कि यदि इतिहास को देखा जाए तो पिछले 12 वर्षों के दौरान भारत में भारत को हराने की ताकत कोई भी टीम नहीं दिखा सकी है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ वर्षों के दौरान मैंने खूब क्रिकेट खेली है और मेरा मानना है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत दो ऐसी जगहें हैं जहां पर खेलना मुश्किल काम होता है।

उन्होंने कहा कि टीम इंडिया ने पिछले 12 वर्षों के दौरान घरेलू मैदाने पर 18 सीरीज खेली है। उन्होंने लगातार जीत का क्रम बरकरार रखा था मगर हम इस क्रम को तोड़ने में कामयाब हुए हैं। हमने सबको यह दिखाया है कि भारत को भारत में भी हराया जा सकता है।

Tags:    

Similar News