IND vs NZ T20: टीम इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जा रहा तीसरा टी-20 मुकाबला बेहद रोमांचक मोड़ पर आ गया गया था। टीम इंडिया का स्कोर 9 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर 75 रन हो गया। लेकिन बारिश की खलल के चलते मैच बीच में रोकना पड़ा है। बारिश के कारण यह मुकाबला यहीं खत्म किया गया, डकवर्थ लुइस नियम के तहत यह मुकाबला टाई हो गया। भारतीय टीम ने इस टाई मैच के साथ यह तीन मैचों की सीरीज 1-0 से अपने नाम की। इस मैच में न्यूज़ीलैंड ने पहले खेलते हुए 160 रन बनाए। जिसके जवाब में टीम इंडिया ने शुरूआती विकेट गंवा दिए। लेकिन दूसरे छोर पर कप्तान हार्दिक पंड्या ने ताबड़तोड़ अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया।।दोनों टीमों की प्लेइंग-11भारत: ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, और युजवेंद्र चहल।न्यूजीलैंड: फिन एलन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, टिम साउथी (कप्तान) और लोकी फर्ग्यूसन।