Ind vs Nz:Ajaj Patel ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, भारत में ऐसा करने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज
IND vs NZ: हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। ये सभी मुकाबले भारत में ही खेले गए हैं। इन तीनों ही मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा।;
IND vs NZ: हाल ही में भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली गई। ये सभी मुकाबले भारत में ही खेले गए हैं। इन तीनों ही मैच में भारत को हार का सामना करना पड़ा। कीवी टीम ने इस सीरीज को अपने नाम कर लिया। वहीं तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के स्टार स्पिनर एजाज पटेल ने टीम इंडिया के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी की है। एजाज (Ajaz Patel) ने एक खास लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। एजाज ने वानखेड़े स्टेडियम में कमाल का प्रदर्शन किया।
Ajaz Patel ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड (Ajaz Patel New Record):
भारत और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड के स्टार स्पिनर एजाज पटेल का प्रदर्शन शानदार रहा। वहीं वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए तीसरे मुकाबले की पहली पारी में एजाज पटेल ने 21.4 ओवर में 103 रन देकर 5 विकेट झटके। वहीं मैच की दूसरी पारी में आज ने 4 विकेट लेते हुए इयान बॉथम के एक खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया। दरअसल एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में विकेट लेते हुए अपने नाम मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में कुल 23 विकेट कर लिए। जिसके कारण एजाज पटेल ने इस मुकाबले में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।
दरअसल भारत के किसी भी एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले विदेशी गेंदबाजों की लिस्ट में एजाज पटेल ने अपनी जगह पहले स्थान पर बना ली। इस लिस्ट में पहले इयान बॉथम का नाम टॉप पर शामिल था। इयान बॉथम ने वानखेड़े स्टेडियम में 22 टेस्ट विकेट झटके थे। बता दें कि, मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में एजाज पटेल का दबदबा देखने को मिला। वानखेड़े स्टेडियम में एजाज का ये दूसरा मैच रहा। इससे पहले खेले गए मुकाबले में एजाज ने 14 विकेट दोनों पारियों में मिलाकर झटके थे।